8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

navratri 2018: घर में करें ये आसान उपाय, धन आएगा, दुश्मन जाएगा

navratri 2018: घर में करें ये आसान उपाय, धन आएगा, दुश्मन जाएगा

3 min read
Google source verification
navratri 2018

navratri 2018 kismat badalti dekhi hai upay

रतलाम। शारदेय नवरात्रि 2018 की शुरुआत इस माह 10 अक्टूबर से हो रही है। देश व दुनिया में एेसे काफी लोग है, जिनका न तो विवाह हुआ है न रोजगार का कोई साधन उनके पास है। इसके अलावा जब कार्य करते है तो कोई न कोई दुश्मन बनता ही है। एेसे में घर में नवरात्रि 2018 के दौरान आसान उपाय कर लिए जाए तो धन आएगा व दुश्मन जाएगा। ये बात प्रसिद्ध ज्योतिषी एनके आनंद ने कही। वे भक्तों को नवरात्रि 2018 के दौरान घर में किए जाने वाले उपाय के बारे में बता रहे थे।

ज्योतिषी आनंद ने बताया कि संसार में बैरोजगारी काफी है। एेसे में हर कोई चाहता है कि उसको रोजगार मिले। रोजगार के लिए सबसे बेहतर तरीका होता है कुंडली के दशम भाव को मजबूत करना। आमतोर पर सामान्य व्यक्ति रोजगार के लिए कुंडली के दशम भाव को नहीं समझता है। इसलिए रोजगार प्राप्ती के लिए नवरात्रि में सबसे बेहतर तरीका होता है धन के देवता कुबेर की आराधना की जाए। इसके लिए एक सुपारी को लाल रंग के आसन पर रखकर प्रतिदिन कुबेर का स्परुप मानकर पूजा करें। पूजा की शुरुआत में इस बात का संकल्प ले कि आपको रोजगार मिल जाए। नौ दिन तक इस पूजा को करके दसवे दिन से उस सुपारी को घर में धन रखने के स्थान पर रखें। आपके लिए रोजगार के साधन बनने लगेंगे।

विवाह की बाधा दूर करें

पुरुष के लिए विवाह कराने में मंगल व महिला के लिए गुरु ग्रह की भूमिका सबसे अधिक होती है। एेसे में पुरुष का विवाह नहीं हो रहा हो तो वे भूमि की पूजा सुबह बिस्तर से पैर जमीन पर रखने से पहले करें। इसके लिए जैसे ही सुबह नींद खुले, सबसे पहले भूमि को हाथ लगाकर मां के स्वरुप में मानकर अपने ललाट पर लगाए। इसके बाद दैनिक जीवन की शुरुआत करें। इसी तरह महिलाएं विवाह की बाधा दूर करने के लिए गुरु ग्रह को घर में ही नवरात्रि में मजबूत करें। इसके लिए हल्दी की गांठ लेकर उसकी पूजन करें। नौ दिन तक हल्दी की गांठ को मां के स्वरुप में मानकर पूजा करें व दसवे दिन उसको अपने उल्टे हाथ की भूजा पर पीले कपडे़ से बांध ले।

धन लाने के लिए

संसार में हर किसी को धन की कामना होती है। धन प्राप्ती का उपाय काफी सरल है। इसके लिए नवरात्रि में सबसे पहले एक लाल रंग का कपड़ा ले। इसके उपर चांदी की मां की मुर्ति रखे। इसके बाद नौ रात तक दीपक लगाकर शहद का प्याला मां को चढ़ाए। इसमे विशेष ध्यान रखने लायक बात ये है कि शहद का प्याला चांदी का ही हो। चाहे तो छोटी कटोरी में शहद को चढ़ाएं, लेकिन नौ दिन तक मां को शहद नवरात्रि में चढ़ाने वाले को कभी धन की कमी नहीं होती है। इसमे ध्यान रखना है कि ये कार्य रात 11 बजे से 1 बजे के मध्य ही किया जाए।

दुश्मन को भगाने के लिए

मनुष्य का जीवन मिला है तो मित्र के साथ लोग दुश्मन भी बनेंगे। सभी के मन में मित्रता का भाव लाना संभव नहीं है। एेसे में ये जरूरी है कि जिसके मन में दुश्मनी का भाव है वो समाप्त हो जाए। भाव समाप्त न हो तो दुश्मन ही भाग जाए। इसके लिए घर में काफी आसान उपाय किया जाता है। नवरात्रि के पहले दिन रात को 11 बजे से उपाय की शुरुआत करें। सबसे पहले एक हरा नींबू ले। इस पर सिंदूर लगाए। इसके बाद नींबू में आठ दिशा में एक-एक कील लगाते हुए दुश्मन का नाम ले। इसके बाद नौ रात तक इस नींबू पर सिंदूर चढ़ाते जाए। दशमी के दिन इसको बहते हुए जल में प्रवाहित करें। जैसे-जैसे नींबू बहता जाएगा, वैसे-वैसे दुश्मन दूर होता जाएगा।