18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भूतों की टोली लेकर प्रजा का हाल जानने निकले नीलकंठ महादेव, ये रहा आकर्षण का केंद्र

Neelkanth Mahadev Shahi Sawari : पालकी में सवार होकर प्रजा का हालचाल जानने निकले नीलकंठ महादेव। भस्म रमैया भूतों की टोली और झांकी रही आकर्षण का केंद्र।

less than 1 minute read
Google source verification
Neelkanth Mahadev Shahi Sawari

प्रजा का हाल जानने निकले नीलकंठ महादेव (Photo Source- Patrika)

Neelkanth Mahadev Shahi Sawari :मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के जावरा विकासखंड में सावन के तीसरे सोमवार पर मठ मंदिर स्थित नीलकंठ महादेव की शाही सवारी धूमदाम से निकाली गई। शाही सवारी में भस्म रमैया भूतों की टोली ने डमरू की धुन पर लोगों का मन मोह लिया। तीसरे सावन सोमवार पर नीलकंठ महादेव डीजे बैंड बाजों के साथ नगर भ्रमण पर निकले।

श्री नीलकंठ महादेव भक्त मंडल के नेतृत्व में नया मालीपुरा मठ मंदिर से नीलकंठ महादेव की शाही सवारी शुरु हुई, जो विभिन्न मार्गों से होकर गुजरी। सवारी में सबसे आगे बैंड-बाजे और उनके पीछे करतब दिखाते बालिकाओं का अखाड़े के साथ भस्म रमैया भक्त मंडल की टोली चल रही थी। डीजे की धुन पर हर कोई शिव भक्ति में राम हुआ दिखाई दिया।

कोई शिव बना तो कोई हनुमान

शाही सवारी के दौरान कोई शिव बना दिखाई दिया तो कोई हनुमान बना नजर आया। भगवान शिव की झांकी भी सवारी का आकर्षण केंद्र रही। नीलकंठ महादेव भक्त मंडल ने सावन के तीसरे सोमवार पर शाही सवारी का आयोजन किया। नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई शाही सवारी पुनः मठ मंदिर पर स्थित नीलकंठ महादेव पर पहुंची। यहां पर आरती के बाद प्रसादी वितरण किया गया।

पालकी में सवार होकर निकले बाबा

बाबा नीलकंठ महादेव पालकी में सवार होकर अपने भक्तों को दर्शन देने निकले। जिन-जिन इलाकों से शाही सवारी निकली, वहां बाबा का भव्य स्वागत किया गया। लोगों ने महादेव को अपने घर के आगे आते देख भक्ति आरती की थाली लिए बाहर तैयार खड़े हुए दिखाई दिए। किसी ने आतिशबाजी कर बाबा का स्वागत किया तो किसी ने पुष्प वर्षा कर शाही सवारी का स्वागत किया।