28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#Ratlam नीमच के सटोरिये यहां चला रहे थे क्रिकेट का सट्टा, चढ़े पुलिस के हत्थे

tपुलिस ने इनके पास से डायरियां बरामद की लेकिन, पुलिस यह नहीं बता पा रही कितनी राशि के सट्टे का हिसाब मिला

less than 1 minute read
Google source verification

रतलाम

image

Kamal Singh

Nov 02, 2023

#Ratlam नीमच के सटोरिये यहां चला रहे थे क्रिकेट का सट्टा, चढ़े पुलिस के हत्थे

#Ratlam नीमच के सटोरिये यहां चला रहे थे क्रिकेट का सट्टा, चढ़े पुलिस के हत्थे

रतलाम.औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने आईटीआई खेल मैदान में क्रिकेट का सट्टा करते हुए बीती रात पुलिस ने नीमच के पांच युवकों को गिरफ्तार किया है। युवकों के पास से मोबाइल फोन, डायरियां आदि बरामद किए गए हैं। डायरियों में कितने का हिसाब है पुलिस यह स्पष्ट नहीं कर पाई है। सट्टा करने वाले आरोपियों को धारा 41 का नोटिस देकर छोड़ दिया गया।

औद्योगिक क्षेत्र पुलिस थाने के सब इंस्पेक्टर ध्यानसिंह सोलंकी ने बताया आईटीआई कालेज ग्राउंड में सट्टे की सूचना मिली थी। इस पर आईटीआई कालेज ग्राउंड पहुंचा जहां पर कुछ युवक बैठे दिखे। ये मोबाइल फोन चला रहे थे तथा मोबाईल की रोशनी में डायरी में कुछ लिख रहे थे। पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हें फोर्स ने पीछा करके पकड़ा।

ये हैं नीमच के आरोपी

पकड़े गए सभी व्यक्तियों में सुनील पिता रामेश्वर राव (26) निवासी संजीवनी कॉलोनी नीमच, हेमंत कुमार पिता दिनेश माली (24) निवासी कॉलेज रोड नीमच, जतीन पिता मुकेश यादव (22) निवासी इन्द्रा नगर विस्तार नीमच, सुन्दरम पिता ओमप्रकाश नरवाले (23) निवासी स्कीम नंबर 9 नीमच और ऋतिक पिता राकेश अहिर (22) निवासी अहीर मोहल्ला बघाना नीमच थे।

मोबाइल पर लिखते थे क्रिकेट का सट्टा


सुनील का मोबाइल फोन चेक करने उसमें कुछ हिसाब लिखा मिला। उसने बताया कि वह और साथी हेमंत कुमार माली, जतीन यादव, सुन्दरम नरवाले और ऋतिक अहिर क्रिकेट का सट्टा मोबाइल फोन से डायरी में लिखते हैं। बाद में सभी के मोबाइल फोन चेक करने पर सभी में हिसाब मिला। सभी के मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए। पूछताछ के बाद धारा 41 (क) नोटिस तथा गिरफ्तार न किये जाने की दशा मे न्यायालय को प्रेषित सूचना पत्र देकर सभी को छोड़ दिया गया।