27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Neemuch News : DSP वैशाली सिंह ने बोली बड़ी बात, पढे़ पूरी खबर

खेल और पढ़ाई पर फोकस किए बिना जीवन में सफलता नहीं मिलती, छात्राओं ने समझा गुड टच एवं बेड टच

2 min read
Google source verification
Neemuch News: DSP Vaishali Singh said a big thing, read full news

Neemuch News: DSP Vaishali Singh said a big thing, read full news

नीमच। पुलिस विभाग में सेवा चयन के लिए विद्यार्थियों को सभी विषयों पर फोकस करना आवश्यक है। इसके साथ ही सामान्य ज्ञान पर भी ध्यान देना आवश्यक होता है। खेल और पढ़ाई पर फोकस किए बिना जीवन में सफलता नहीं मिलती है।

यह बात डीएसपी वैशाली सिंह ने गुरुवार को कही। वे बघाना रेलवे फाटक के सामने स्थित पीएम श्री एकीकृत शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय में कार्यक्रम के दौरान कक्षा पहली से आठवीं तक के बालिकाओं को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि सभी बालिकाओं को यदि पुलिस में कैरियर बनाना है तो मोबाइल को सिर्फ आधे घंटे से ज्यादा नहीं चलाना है, हां यदि पढ़ाई से संबंधित कोई कार्य है तो उस समय जरूर मोबाइल का उपयोग करना चाहिए। किसी भी क्षेत्र में सफलता के लिए मेहनत परिश्रम से ही ऊंचाई मिलती है। परिश्रम का पसीना इंसान का भाग्य बदल देता है।

स्वच्छता का पूरा ध्यान रखें

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर डॉक्टर बीना चौधरी ने कहा कि विद्यालय में पढ़ने वाली सभी बालिकाएं अपने शरीर के स्वास्थ्य के प्रति सदैव सजग रहे और स्वच्छता का पूरा ध्यान रखें। अपने गुरुजनों और माता-पिता द्वारा अपने अंदर की बुराई के प्रति यदि कोई समझाइश दी जाती है तो उसका बुरा नहीं माने, उसके लिए सकारात्मक सोच को अपने और अपने गलतियों और कमजोरी को सुधार कर अपने जीवन को उत्कृष्ट बनाने पर फोकस करें तो जीवन में सफलता हमारे कदमों में होगी।

रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती

कराटे कोच प्रशिक्षक मीरा थापा ने बालिकाओं को आत्म सुरक्षा के लिए आत्मनिर्भर कैसे बने इसका प्रशिक्षण दिया। थापा ने बिना हथियार के स्वयं के हाथों की कलाकारी से सामने वाले के हथियार को किस प्रकार निष्क्रिय करें उसकी तकनीक भी सिखाई। थापा ने कहा कि बीमार और बुजुर्गों की सुरक्षा का दायित्व युवाओं पर होता है, इसलिए आत्मरक्षा का प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहिए। योग व्यायाम और ताली बजाने से शरीर के कीटाणु नष्ट होते हैं। रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। शिक्षक पालक संघ के अध्यक्ष आशा तंवर मंचासीन थे।