
देखें Video नेताजी के बिगड़े बोल - मेरे हिसाब से काम करो, वरना सीओमओ नहीं रहोगे
रतलाम. नवगठित बड़ावदा नगर परिषद में बड़़ा बवाल हो गया है। नगर परिषद के अध्यक्ष पति राजेंद्र कुमावत और सीएमओ रामचंद्र सिंदल के बीच चल रहा विवाद उस समय एकदम सूर्खियों में आ गया जब अध्यक्ष पति ने सीएमओ को धमकाते हुए जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया। यही नहीं सीएमओ को नौकरी उनके (अध्यक्ष पति के) हिसाब से ही करने और नहीं करने पर खामियाजा भुगतने तक की चेतावनी दे डाली। अब सीएमओ सिंदल ने कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर अध्यक्ष पति पर मानसिक और जातिसूचक शब्दों से प्रताडि़त करने का आरोप लगाया है।
यह है मामला
सीएमओ सिंदल के अनुसार घटनाक्रम 10 नवंबर की सुबह करीब नौ से दस बजे के बीच नगर परिषद परिसर का ही है। इस समय वे आयुष्मान कार्ड में लगाए गए कर्मचारी विजय कुमावत से चर्चा कर रहे थे कि उन्होंने 9 सितंबर को जहां ड्यूटी लगाई वहां क्यों नहीं गया। इस पर वह घर गया और अपने भाई नप अध्यक्ष कल्पना कुमावत के पति राजेंद्र कुमावत को बुलाकर आया। उन्होंने आने के बाद जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए गाली गलौच की। उनका कहना था कि नप उनके अनुसार ही चलेगी और मुझे भी उनके अनुसार ही काम करना पड़ेगा।
विजय की ड्यूटी आंगनबाड़़ी कार्यकर्ता कोमल झाला के साथ आयुष्मान कार्ड के लिए लगाई थी लेकिन वह काम पर नहीं गया। इसलिए उसे नप का कर्मचारी होने के नाते अपने दायित्व के बारे में बताया जा रहा था कि आदेश का पालन क्यों नहीं किया। इस पर उसके भाई राजेंद्र कुमावत ने यह दुव्र्यवहार किया। इसे लेकर उन्होंने कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी, एसपी अभिषेक तिवारी को आवेदन देकर राजेंद्र कुमावत पर कार्रवाई करने की बात कही है।
अध्यक्ष पति राजेंद्र कुमावत से सवाल-जवाब
पत्रिका - आपने सीएमओ से अभद्रता की।
कुमावत - नहीं ऐसी कोई बात नहीं है।
पत्रिका - वे आरोप लगा रहे हैं कि जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया।
कुमावत - नहीं मैंने ऐसा कुछ नहीं किया।
पत्रिका - क्या यह कमिशन को लेकर घटनाक्रम हुआ
कुमावत - ऐसा नहीं है। सीएमओ महिला कर्मचारियों से गाली गलौच करते हैं।
उनसे चर्चा करने गया था।
पत्रिका - अध्यक्ष आपकी पत्नी है तो आप क्यों बात कर रहे थे।
कुमावत - मैडम के पास मौखिक शिकायत आई थी। उन्होंने उन्हें पहले भी कहा
लेकिन वे नहीं मान रहे तो मैंने बोला।
सीएमओ रामचंद्र सिंदल से सीधी चर्चा
पत्रिका - आपके साथ अध्यक्ष पति ने क्या किया
सिंदल - अध्यक्ष पति राजेंद्र कुमावत ने अभद्रता की और जातिसूचक शब्द कहे।
पत्रिका - ऐसा क्यों किया उन्होंने
सिंदल - उनके भाई जो दैनिक वेतनभोगी है उसे काम करने को कहा तो उन्हें रास
नहीं आया। आयुष्मान कार्ड में उसकी ड्यूटी लगाई थी।
पत्रिका - कोई कमिशन को लेकर इस तरह का घटनाक्रम हुआ
सिंदल - ऐसा कुछ नहीं है, अध्यक्ष की जगह ये ही सारे काम करते हैं। सभी को
धमकाते हैं और मुझे भी धमकाते कि उनके हिसाब से ही काम करूं।
तीन में जांच के आदेश
बड़ावदा सीएमओ के आवेदन पर कलेक्टर ने तीन दिन में जांच करके प्रतिवेदन सौंपने को कहा है। जांच मेरे द्वारा ही की जाना है और जल्द ही हम प्रतिवेदन सौंप देंगे।
अरुण पाठक, प्रभारी परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण. रतलाम
आवेदन मिला जांच में लिया
बड़ावदा सीएमओ के साथ अभद्रता का उनकी तरफ से आवेदन मिला है। इसकी जांच की जा रही है और तथ्यात्मकता सामने आने पर संबंधित पर केस पंजीबद्ध किया जाएगा।
अभिषेक तिवारी, पुलिस अधीक्षक, रतलाम
Published on:
12 Nov 2022 08:48 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
