18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Madhya Pradesh पार्किंग के लिए बनेंगे नए नियम, घर के बाहर वाहन पार्क तो लगेगा किराया

शासन ने नई पार्किंग नीति बनाई है, जिसका मसौदा तैयार हो गया है। इसको राज्य में नई सरकार बनने के बाद लागू किया जाएगा। बड़ी बात ये है कि घर के बाहर सरकारी रोड पर वाहन पार्क करने का भी शुल्क देना होगा, ये शुल्क कितना होगा, इसको हर निकाय अपने अधिकार क्षेत्र अनुसार तय करेगा।

2 min read
Google source verification
New rules will be made for parking in madhya pradesh

New rules will be made for parking in madhya pradesh

नीमच. शहर में बढ़ती जनसंख्या के साथ वाहनों की संख्या में भी वृद्धि हो रही है। ऐसे में शहर में मुख्य बाजार सहित गलियों में भी पार्किंग की समस्या होने लगी है। जहां बेसमेंट में पार्किंग है, वहां वाहन रखने का किराया मांगने से दो हो या चार पहिंया वाहन, लोग रोड पर ही इसको पार्क कर रहे है। इससे यातायात जाम की समस्या शहर में हर दिन हो रही है। इस समस्या से निजात नई सरकार बनने के बाद मिल सकती है। शासन ने नई पार्किंग नीति बनाई है, जिसका मसौदा तैयार हो गया है। इसको राज्य में नई सरकार बनने के बाद लागू किया जाएगा। बड़ी बात ये है कि घर के बाहर सरकारी रोड पर वाहन पार्क करने का भी शुल्क देना होगा, ये शुल्क कितना होगा, इसको हर निकाय अपने अधिकार क्षेत्र अनुसार तय करेगा।

आने वाले दिनों में शहर के कलेक्टर कार्यालय के बाहर, गोल चक्कर, कमल चौक, विजय टॉकीज क्षेत्र, टैगोर मार्ग, घंटाघर, नया बाजार आदि क्षेत्र में लगने वाले बार - बार के जाम से मुक्ति शहर को मिल सकती है। इसके लिए राज्य सरकार तैयारी कर रही है। अब भवन बनाते समय पार्किंग के लिए स्थान आरक्षित भवन अनुज्ञा के ले आउट में निजी पार्किंग के लिए स्थान तय किया जाएगा। निकाय को पार्किंग स्थलों से राजस्व बढ़ाने की नीति पर काम करना होगा। ऐसे में निजी वाहनों के लिए निशुल्क पार्किंग का चलन खत्म होगा। नगरीय निकायों के पास मद की कमी होने से भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पीपीपी मोड पर मल्टी स्टोरी पार्किंग का निर्माण करने की मंजूरी रहेगी। आमतौर पर त्योहार के समय बाजार में वाहन का प्रवेश बंद रहता है, लेकिन नई नीति लागू होने के बाद बाजारों में निजी वाहनों के प्रवेश को बंद किया जाएगा।

इनके लिए अनिवार्य होगा स्थान

शहर के पार्किंग स्थलों में महिला एवं दिव्यांग के लिए अलग से स्थान आरक्षित रहेगा। बड़े पार्किंग स्थलों में इनके वाहन खड़ा करवाने के लिए निकाय के कर्मचारी तैनात रहेंगे। इनको निजी सेक्टर से रखा जाएगा व ये पार्किंग का शुल्क वसूल करेंगे। यहां सुलभ शौचालय, पीने के पानी और डिजिटल भुगतान की सुविधा रहेगी। पार्किंग नीति मे वाहनों की सुरक्षा भी तय की गई है। पार्किंग संचालनकर्ता को सीसीटीवी समेत अन्य सुरक्षा के संसाधनों का उपयोग करना होगा।

रोड पर वाहन तो लगेगा जुर्माना

नई पार्किंग नीति लागू होने के साथ ही इसके लिए निकाय को मोबाइल एप्लीकेशन बनाना होगी। बिना पार्किंग वाले स्थानों पर वाहन खड़ा करने पर कोई व्यक्ति उसका फोटो खींचकर एप में अपलोड करता है तो अपने आप वाहन चालक का चालान कट जाएगा। इससे जो भी राजस्व प्राप्त होगा, उसे पार्किंग व्यवस्था को और बेहतर करने में लगाया जाएगा।

शहर को इससे लाभ होगा

शहरी क्षेत्र में नई पार्किंग पॉलिसी लागू होने से लाभ होगा। इससे यातायात जाम से मुक्ति मिलेगी। लागू होने के बाद शहर में सामाजिक हित को ध्यान में रखकर लागू करेंगे।

- स्वाति चौपड़ा, अध्यक्ष, नगर पालिका, नीमच