
#Ratlam Breaking कोर्ट में वकील ने जज को धमकाया, वकील पर केस दर्ज
रतलाम. पंजाब से जुड़े मामले में मालवांचल में आई एनआईए की टीम ने पूरे मामले में शहर के दो हवाला कारोबारियों से भी पूछताछ की गई। एनआइए सूत्रों के अनुसार शहर शराय क्षेत्र में रहने वाले हवाला कारोबारी मनीष व ललीत पटवा से पूछताछ की गई पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने बताया कि दोनों से पूछताछ की गई थी। इन लोगों ने गज्जु के कहने पर हवाला के माध्यम से रुपए का लेन - देन किया था। इसकी जानकारी एनआइए को होने के बाद दोनों से मंगलवार को पूछताछ करीब तीन घंटे तक की गई। इसके बाद एनआइए ने तो इनको छोड़ दिया, लेकिन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसपी तिवारी के अनुसार दोनों को बुधवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा व पुलिस रिमांड मांगा जाएगा। पुलिस इस बात की भी जानकारी ले रही है कि इन लोगों ने और कहां - कहां हवाला किया है।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मंगलवार की सुबह रतलाम में बड़ी कार्रवाई की है। जिले के पिपलौदा थाने के हतनारा निवासी गजेंद्रङ्क्षसह उर्फ गज्जू पिता चकोरङ्क्षसह को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। आरोपी को एनआईए की टीम पुलिस लाइन स्थित रक्षित निरीक्षक के कार्यालय में पहली मंजिल पर रखा और दिनभर उससे पूछताछ की। पूरे मामले में एनआईए की तरफ से किसी तरह से आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की गई है। स्थानीय पुलिस ने पंजाब के दीपक रंगा से गजेंद्र के संपर्क होने पर हिरासत की बात जरूर कही है।
दीपक रंगा से जुड़े तार
आरोपी गजेंद्र उर्फ गज्जू पंजाब के दीपक रंगा की गैंग और इससे जुड़े लोगों से तार जुड़े होने की बात सामने आई है। एनआईए को रंगा से उसका ङ्क्षलक सामने आने के बाद मंगलवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे स्थानीय पुलिस की मदद से उसके घर पहुंची। सुबह से लेकर शाम और रात तक पूछताछ चली। पूछताछ के दौरान किसी को प्रवेश नहीं दिया गया।
सीधे जुड़ाव नहीं होकर लगातार संपर्क में
पुलिस सूत्र बताते हैं कि पंजाब में पिछले साल हुई तीन बड़ी वारदातों की जांच एनआईए कर रही है। इसमें गायक सिद्धू मूसेवाला और लारेंस बिश्नोई गैंग, पंजाब पुलिस के खूफिया विभाग के मुख्यालय पर राकेट हमला और एक अन्य मामले की जांच एनआईए के पास ही है। गजेंद्र का संपर्क इन वारदातों में शामिल गैंग से जुड़े लोगों से लगातार होना ही बताया जा रहा है।
दीपक रंगा की भूमिका
पंजाब के दीपक रंगा को एनआईए ने मई 2022 में गिरफ्तार किया था। रंगा पर पंजाब पुलिस के खुफिया विभाग के मुख्यालय पर राकेट हमले का आरोप था और इसी के चलते उसे गिरफ्तार किया गया था। दीपक रंगा गैंग और इसके साथियों के साथ गजेंद्र तब से संपर्क में था। इसके अलावा रंगा की गैंग के सदस्यों से गजेंद्र का मिलना-जुलना भी भी सामने आया है।
लोग जागते तब तक हिरासत में
एनआईए की कार्रवाई सुबह करीब साढ़े पांच बजे हुई। इस समय तक ज्यादातर लोग नींद से जागे भी नहीं थे। गजेंद्र के घर-परिवार के लोग भी नहीं जागे थे कि एनआईए की दस्तक हो गई। अचानक ही एनआईए और पुलिस बल को देखकर परिवार वाले भी चौंक गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए किसी ने कोई विरोध नहीं किया और उसे एनआईए के साथ ले जाने दिया।
एनआईए ने एक को लिया हिरासत में
एनआईए की टीम ने सुबह रतलाम कुछ स्थानों पर दबिश दी है। इसके बाद कुछ को हिरासत में लिया है। पूछताछ के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
एसके पाटीदार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, रतलाम
Updated on:
22 Feb 2023 09:40 am
Published on:
22 Feb 2023 09:28 am
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
