23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#MP Election-23 : बस कुछ घंटे, किसी के खिलेंगे तो किसी के चेहरे मुरझाएंगे

यहां पढ़े कैसे चलेगी मतगणना की प्रक्रिया, क्या रहेगा प्रतिबंध और कैसी होगी पुलिस व्यवस्था

less than 1 minute read
Google source verification

रतलाम

image

Kamal Singh

Dec 02, 2023

#MP Election-23 : बस कुछ घंटे, किसी के खिलेंगे तो किसी के चेहरे मुरझाएंगे

#MP Election-23 : बस कुछ घंटे, किसी के खिलेंगे तो किसी के चेहरे मुरझाएंगे

रतलाम. 3 दिसंबर को होने वाली मतगणना में अब महज कुछ ही घंटे बचे हैं। प्रत्याशियों की धडक़ने बढ़ गई है तो उनके समर्थक भी बेचैन है कि कल क्या होगा। दूसरी तरफ प्रशासन मतगणना को लेकर पूरी तरह अलर्ट है। शनिवार को दिनभर तैयारियों को अंंतिम रूप दिया जाता रहा। पुलिस अधिकारियों ने ड्यूटी पर लगाए कर्मचारियों के साथ रिहर्सल की। कहां किसे ड्यूटी करना है हर एक पाइंट पर पुलिसकर्मियों के साथ उनके अधिकारियों को भी जिम्मेदारी सौंपी गई।

दोपहर में कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार, एसपी राहुल कुमार लोढ़ा, एएसपी राकेश खाखा ने तैयारियों का जायजा लिया। दोनों अधिकारियों ने हर एक मतगणना कक्ष, उनकी तैयारियों, कर्मचारियों की ड्यूटी आदि के बारे में जानकारी लेकर निर्देश दिए। विधानसभावार रिटर्निंग अधिकारियों से भी चर्चा कर हर स्तर पर सुरक्षा पुख्ता रखने के निर्देश दिए।

देर रात से लगा दिए बेरिकेड्स

कॉलेज के सामने की सडक़ पर रविवार को आवाजाही प्रतिबंधित करने के लिए देर रात बेरिकेड्स लगा दिए गए। सुबह 5 बजे से आवागमन बंद कर दिया जाएगा।

ऐसे होगी मतगणना की शुरुआत


- कर्मचारियों का प्रवेश - 5 बजे से

- प्रत्याशियों व अभिकर्ता का प्रवेश - 6 बजे से

- ईवीएम को निकालना - 7 बजे से

- बैलेट मतपत्रों की गणना - 8 बजे से

- ईवीएम से मतों की गणना - 8.30 बजे से

ये रहेगा प्रतिबंध


- बिना वैध अनुमति कोई प्रवेश नहीं कर पाएगा

- प्रत्याशी या अभिकर्ता किसी तरह का इलेक्ट्रानिक डिवाइस नहीं ले जा पाएंगे

- सुरक्षा घेर में हर एक की जांच होगी, मिलने पर जमा करवाया जाएगा

- मीडियाकर्मियों को मोबाइल व इलेक्ट्रानिक डिवाइस ले जाने की अनुमति

- यह अनुमति भी केवल मीडिया सेंटर तक ही रहेगी, इससे आगे नहीं


- अभ्यर्थी को सुरक्षा गार्ड के साथ जाने की अनुमति नहीं होगी