scriptकरीब दो साल बाद अब इन ट्रेनों में यात्री कर सकेंगे जनरल टिकिट पर यात्रा | Now these trains will be able to travel on general ticket | Patrika News

करीब दो साल बाद अब इन ट्रेनों में यात्री कर सकेंगे जनरल टिकिट पर यात्रा

locationरतलामPublished: Mar 10, 2022 09:00:41 pm

Submitted by:

Shailendra Sharma

कोरोना महामारी के कारण रेलवे ने ट्रेनों में बंद की थी जनरल टिकिट यात्रा..1 मई 2020 से लगी थी रोक
 

रतलाम. करीब दो साल से कोरोना महामारी के कारण रेलवे में अनारक्षित टिकिट पर यात्रा नहीं की जा पा रही थी लेकिन अब कोरोना का खतरा लगभग खत्म होने के बाद रेलवे ने अनारक्षित टिकिट पर ट्रेनों में यात्रा को मंजूरी दे दी है जिसके बाद अब यात्री जनरल टिकिट लेकर सामान्य श्रेणी के कोच में यात्रा कर सकेंगे। रेलवे के इस फैसले के बाद लाखों यात्रियों को फायदा होगा और खासकर डेली अप डाउन करने वाले और कम दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को सुविधा होगी।


पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के विभिन्‍न स्‍टेशनों से होकर चलने वाली तथा उत्‍तर पश्चिम रेलवे से आरंभ होने वाली कुछ गाड़ियों में 11 मार्च, 2022 से सामान्‍य श्रेणी के कोच अनारक्षित रूप में चलेगी। गाड़ियों का विवरण निम्‍नानुसार है:-

 

1. गाड़ी संख्‍या 12940 जयपुर पुणे एक्‍सप्रेस
2. गाड़ी संख्‍या 20814 जोधपुर पुरी एक्‍सप्रेस
3. गाड़ी संख्‍या 19608 मदार जंक्‍शन कोटा एक्‍सप्रेस
4. गाड़ी संख्‍या 13424 अजमेर भागलपुर एक्‍सप्रेस
5. गाड़ी संख्‍या 19666 उदयपुर खजुराहो एक्‍सप्रेस
6. गाड़ी संख्‍या 19713 जयपुर सिकंदराबाद एक्‍सप्रेस
7. गाड़ी संख्‍या 17019 जयपुर हैदराबाद एक्‍सप्रेस
8. गाड़ी संख्‍या 12719 जयपुर हैदराबाद एक्‍सप्रेस
9. गाड़ी संख्‍या 20844 भगत की कोठी बिलासपुर एक्‍सप्रेस
10. गाड़ी संख्‍या 20846 बीकानेर बिलासपुर एक्‍सप्रेस

 

यह भी पढ़ें

BREAKING NEWS : ट्रेनों में यात्रियों को मिलेगी बड़ी सुविधा, आज से ही लागू हुआ आदेश




11. गाड़ी संख्‍या 20971 उदयपुर शालिमार एक्‍सप्रेस
12. गाड़ी संख्‍या 12970 जयपुर कोयंब्‍टूर एक्‍सप्रेस
13. गाड़ी संख्‍या 12968 जयपुर चेन्‍नई एक्‍सप्रेस
14. गाड़ी संख्‍या 22673 भगत की कोठी मन्‍नार गुड़ी एक्‍सप्रेस
15. गाड़ी संख्‍या 12978 मरूसागर एक्‍सप्रेस
16. गाड़ी संख्‍या 12976 जयपुर मैसूर एक्‍सप्रेस
17. गाड़ी संख्‍या 19328 उदयपुर रतलाम एक्‍सप्रेस
18. गाड़ी संख्‍या 19711 जयपुर भोपाल एक्‍सप्रेस
19. गाड़ी संख्‍या 19330 उदयपुर इंदौर एक्‍सप्रेस
20. गाड़ी संख्‍या 22934 जयपुर बान्‍द्रा टर्मिनस एक्‍सप्रेस

 

यह भी पढ़ें

होटल में काम करने वाले युवक के खाते में आए 5 करोड़ रुपए, फिर जो हुआ जानकर रह जाएंगे हैरान



21. गाड़ी संख्‍या 19334 बीकानेर इंदौर महामना एक्‍सप्रेस
22. गाड़ी संख्‍या 22902 उदयपुर बान्‍द्रा टर्मिनस एक्‍सप्रेस
23. गाड़ी संख्‍या 12974 जयपुर इंदौर एक्‍सप्रेस
24. गाड़ी संख्‍या 12980 जयपुर बान्‍द्रा टर्मिनस एक्‍सप्रेस
25. गाड़ी संख्‍या 14801 जोधपुर इंदौर एक्‍सप्रेस
26. गाड़ी संख्‍या 12466 जोधपुर इंदौर एक्‍सप्रेस
27. गाड़ी संख्‍या 12956 जयपुर मुम्‍बई सेंट्रल एक्‍सप्रेस
28. गाड़ी संख्‍या 12996 अजमेर बान्‍द्रा टर्मिनस एक्‍सप्रेस

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो