26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

garlic Ratlam Mandi- रतलाम मंडी में मात्र 918 कट्टे रह गई लहसुन आवक

रतलाम। मंडियों ने लहसुन की आवक न के बराबर रह गई है, अब किसानों के साथ व्यापारियों को भी नई लहसुन का इंतजार है, जो 10 फरवरी तक पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है। वर्तमान में रतलाम मंडी में 30-40 कट्टे नई लहसुन जिसमें एक कली के अलावा जल्दी वाली ऊटी की भी आवक हो रही है। भाव की बात करें तो 3 से 23 हजार रुपए प्रति क्विंटल तक रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
patrika

ratlam news patrika

कृषि उपज मंडी से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को लहसुन के मात्र 223 कट्टे आए और भाव 3401 से 23621 रुपए प्रति क्विंटल रहे। सामान्य भाव 16100 रुपए प्रति क्विंटल तक बिकी। चार दिन में लहसुन के मात्र 918 कट्टे मंडी पहुंचे। जबकि 8379 कट्टे प्याज के किसान मंडी लेकर पहुंचे।

देशी प्याज मार्च अंत तक


कृषक अरविंद पाटीदार और संतोष धाकड़़ ने बताया कि नए लहसुन में अभी देरी है फरवरी के प्रथम सप्ताह के बाद शुरुआत हो सकती है। नासीक प्याज चल रहा है, देशी प्याज मार्च अंत और अप्रेल में शुरू हो जाएगा। मंडी में प्याज के 3340 कट्टे मंडी पहुंचे, जो भाव 535 से 1850 रुपए प्रति क्विंटल तक रहे। वहीं सामान्यत: प्याज 1375 रुपए प्रति क्विंटल तक बिके।

कम होते लहसुन-प्याज के भाव-आवक


दिनांक आवक भाव-प्याज लहसुन भाव आवक
६ जनवरी ३३४० ५३५ से १८५० ३४०१-२३६२१ २२३
5 जनवरी २४०० ७०१ से १९५१ ६१००-२४४०१ ३२४
4 जनवरी १०७७ ७५८ से २३५८ ३०००-२५८०१ २४८
1 जनवरी १५६२ ७१० से २१३१ ६३०१-२०७०० १२३