नीमच. जिला मुख्यालय से देश के अलग-अलग स्थान पर जाने वाली यात्री बसों से नियम को रोंदकर लगेज ले जाना जारी है। अब तक कलेक्टर दो बार जिला परिवहन अधिकारी को इस मामले में कार्रवाई को कह चुके है। अब बुधवार को तीसरी बार गुरुवार सुबह तक का समय कार्रवाई के लिए दिया है। यात्री बसे यात्रियों की जान को चंद रुपए के लालच में गिरवी रखकर अवैध रूप से लगेज ले जा रही है।
शहर के निजी बस स्टैंड से सुबह 6 बजे से यात्री बसों से लगेज जाने का सिलसिला शुरू हो जाता है। रात में जाने वाली बसों तक ये अवैध काम जारी रहता है। जिले से उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान में यात्री बसे जाती है। इन सभी बसों की छत पर अवैध रूप से लगेज को भेजा जा रहा है। हैरानी की बात ये है कि इन बस संचालकों की मिलीभगत इतनी तगड़ी है कि न सिर्फ नीमच से चलने के दौरान बल्कि रास्ते में आने वाले किसी टोल टैक्स से लेकर बेरियर तक इनसे कोई पूछताछ नहीं होती है।
इसलिए जिंदगी के लिए खतरनाक
बस पर अवैध लोडिंग होना इसलिए जिंदगी के लिए खतरनाक है, क्योंकि अतिरिक्त बोझ से कई बार संतुलन बिगडऩे का खतरा रहता है। इसके अलावा इनमें कई बार कपास से लेकर अन्य ज्वलनशील ऐसे पदार्थ को भेजा जा रहा है, जो एक चिंगारी से भी आग पकड़ लेते है। ऐसे में किसी भी दिन एक चिंगारी कई यात्रियों की जिंदगी को लील सकती है। इसके बाद भी जिम्मेदार पूरे मामले में आंख मुंद बैठे हुए है।
दो बार कह चुके कलेक्टर
कलेक्टर दिनेश जैन अब तक दो बार जिला परिवहन अधिकारी नंदलाल गामड़ को इस मामले में मैदान में उतरकर कार्रवाई को कह चुके है। दोनों बार अलग- अलग बैठक में कहा गया है। बुधवार को संभाग स्तर की राजस्व वसूली की बैठक में अंतिम चेतावनी जिला परिवहन अधिकारी गामड़ को दी है। विधानसभा चुनाव के दौरान भी जिला परिवहन अधिकारी पर कलेक्टरी नाराज हुए थे। तब कलेक्टर की बात नहीं मानने पर उनको निर्वाचन शाखा में पूरे कार्यालय सहित बैठने की सजा दी थी।
अमला करेगा कार्रवाई
जिला परिवहन विभाग को यात्री बस की जांच के लिए गुरुवार तक का समय दिया है। कार्रवाई विभागीय स्तर पर नहीं होती है तो पूरे जिले में राजस्व विभाग का अमला मैदान में उतरकर कार्रवाई करेगा।
– दिनेश जैन, कलेक्टर, नीमच