18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पातालपानी-कालाकुंड हेरिटेज ट्रेन इस तारीख से हो रही शुरु, पर्यटक करेंगे हसीन वादियों की सैर

Patalpani-Kalakund Heritage Train : ट्रेन पातालपानी रेलवे स्टेशन से कालाकुंड तक 26 जुलाई से हर शनिवार-रविवार चलाई जाएगी। इसके लिए पश्चिम रेलवे के रतलाम रेल मंडल ने विभागीय पत्र जारी किया है।

2 min read
Google source verification
Patalpani-Kalakund Heritage Train

पातालपानी-कालाकुंड हेरिटेज ट्रेन इस तारीख से हो रही शुरु (Photo Source- Patrika)

Patalpani-Kalakund Heritage Train : प्रकृति की हसीन वादियों को निहारने का शौक रखने वाले प्रकृति प्रेमियों के लिए मध्य प्रदेश की एकमात्र हेरिटेज ट्रेन का संचालन 4 महीने बाद दोबारा शुरु हो रहा है। भारतीय रेलवे के अनुसार, ट्रेन पातालपानी रेलवे स्टेशन से कालाकुंड तक 26 जुलाई से हर शनिवार-रविवार चलाई जाएगी। इसके लिए पश्चिम रेलवे के रतलाम रेल मंडल ने विभागीय पत्र जारी किया है। हालांकि, पर्यटकों को पातालपानी रेलवे स्टेशन तक मार्ग से होकर ही जाना पड़ेगा।

महू तहसील के जंगल, पहाड़ियां और उनके बीचे बहते हुए प्राकृतिक झरने, पक्षियों की चहचहाट पातालपानी के झरने और भुट्टे, मैगी, भजिए के आनंद लेने का समय आ चुका है। ये आनंद पातालपानी रेलवे स्टेशन से कालाकुंड रेलवे स्टेशन तक चलने वाली हेरिटेज ट्रेन के सफर में मिलेगा। सुबह से शाम तक के इस सफर में पर्यटकों प्राकृतिक नजारों को देखकर दमक उठेंगे।

रतलाम रेल मंडल का विभागीय पत्र जारी

मानसून शुरू होते ही पर्यटक हेरिटेज ट्रेन संचालन का इंतजार करते हैं। इसके संचालन के लिए रेलवे द्वारा एक बार ट्रायल रन भी कर लिया है, जो सफल भी रहा है। अब रेलवे ने संचालन शुरू करने की सभी तैयारी पूरी कर ली है। जल्द ही टिकट बुकिंग शुरू की जाएगी।

हेरिटेज ट्रेन का किराया और खासियत

-हेरिटेज ट्रेन के रैक में दो विस्टाडोम और तीन सेकंड क्लास के कोच रहेंगे।
-विस्टाडोम का किराया 265 रुपये और नान एसी चेयर कार का किराया 20 रुपये होगा।
-टाइमटेबल व स्टापेज सभी पहले की तरह ही रहेंगे।
-विस्टाडोम के एक कोच में 60 सीटें हैं, दो कोच में 120 सीट रहेंगी।
-विस्टाडोम कोच का एक ओर का किराया 265 रुपए रहेगा।
-ट्रेन में नान एसी चेयर कार के तीन कोच रहेंगे।
-चेयर कार के दो कोच में 64-64 सीटें और एक कोच में 24 सीटें हैं।
-नान एसी चेयर कार का किराया 20 रुपए प्रति सवारी होगा।

हेरिटेज ट्रेन से जुड़ी अन्य विशेषताएं

2018 में शुरू हुई थी हेरिटेज ट्रेन मध्य प्रदेश की इस पहली हेरिटेज ट्रेन का संचालन 25 दिसंबर 2018 को शुरू हुआ था। कुछ माह में ही इस ट्रेन ने प्रदेश सहित देशभर में अपनी पहचान बना ली थी। कोरोना काल के चलते अप्रैल 2020 में इस ट्रेन का संचालन बंद कर दिया गया था। चार अगस्त 2021 को ट्रेन में कई बदलाव कर दोबारा संचालन शुरू किया था। गर्मी का मौसम आते ही मार्च में इसे बंद कर दिया जाता है।

विस्टाडोम कोच है आकर्षण का केंद्र

रेलवे ने हेरिटेज ट्रेन में पर्यटकों के सफर को बेहतर और आरामदायक बनाने के लिए एसी विस्टाडोम लगाएं हैं। इन कोच में बड़े साइज के विंडो ग्लास, ट्रेलिंग विंडो, स्नैक्स टेबल और साइड पेंट्री हैं। पर्यटकों की सुविधा के लिए कोच में स्वच्छ टायलेट का निर्माण भी किया गया है। कोच की बाहरी भाग को आकर्षक पीवीसी शीट से सजाया गया है।