19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video : देशभक्ति गीतों की धुन पर चले तगारी-फावड़े और संवर गई प्राचीन बावड़ी की चमक

पत्रिका के अमृतम-जलम के आयोजन में नगर निगम के साथ ही समाजसेवी संस्थाओं और समाजसेवियों, जनप्रतिनिनिधयों ने बढ़चढक़र लिया हिस्सा

2 min read
Google source verification

रतलाम

image

Kamal Singh

Jun 04, 2023

Video : देशभक्ति गीतों की धुन पर चले तगारी-फावड़े और संवर गई प्राचीन बावड़ी की चमक

Video : देशभक्ति गीतों की धुन पर चले तगारी-फावड़े और संवर गई प्राचीन बावड़ी की चमक

रतलाम. पत्रिका के सामाजिक सरोकार के अभियान अमृतम-जलम ने एक और बावड़ी को गंदगी, कचरे से मुक्त करके उसकी चमक लौटा दी है। इस रविवार को शास्त्रीनगर स्थित प्राचीन बावड़ी में रविवार की सुबह सात बजे से शुरू हुआ अमृतम-जलम का अभियान महज डेढ़ घंटे में ही पूरा करके पूरी बावड़ी की सफाई कर दी। नगर निगम के जोन प्रभारी किरण चौहान ने साउंड के माध्यम से सिंगिंग करके यहां श्रमदान करने आए लोगों में उत्साह का संचार किया और लोग भी पूरे उत्साह के साथ इस काम में जुटे रहे।

महिला पार्षद ने भी किया श्रमदान
वार्ड की महिला पार्षद मनीषा विजयसिंह चौहान भी सुबह से बावड़ी की सफाई के श्रमदान में जुटी तो अंत तक लगी रही। दूसरी तरफ एक और लायनेस समर्पण की डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन यास्मिन शैरानी भी अपने वार्ड से दूसरे वार्ड की इस बावड़ी की सफाई में सुबह ही पहुंच गई थी। समाजसेवी विजयसिंह चौहान के अनुसार वार्ड के चंदू शिवानी, राजेश भार्गव, कमलकुमार, रामचरण शर्मा, मनमीत चावला, संजय शर्मा, संतोष लोखंडे और प्रकाश मिश्रा ने सहभागिता की। एमआर एसोसिएशन के अश्विनी शर्मा, भाजपा खेल प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अनुज शर्मा ने टीम के साथ पूरे समय मौजूद रह सहयोग किया।

निगम की एचएमएस टीम
नगर निगम के जोन प्रभारी आशीष चौहान, पर्वत हाड़े के साथ ही दरोगा मुकेश खरे और उनकी स्वच्छता संरक्षकों की टीम, एचएमएस टीम से जीतमल नागर, गिरधर चन्दनखेड़े, दिव्या बोरसी, विकास शर्मा, अजय परमार, करन सिंह भदौरिया, शीला मेहता, भूमिका, सोनू मावी, महेश, पायल, मीनाक्षी, रामप्रसाद, सोनू, कोमल, पूजा, अर्जुन, कौशल, गोविन्द, संदीप, कमलेश, अनंदा उषा, अनिता, सूरज, रिया, जेपीका, इंजमाम, मनीष, रेखा, रोशनी, तबस्सुम, साधना, वैष्णवी, हर्षित, सीमा, जया, कीर्ति, ज्योत्स्ना, ज्योति, मुजफ्फर, ममता पारगी, रॉबिन ने सहयोग किया।

आनंदम संस्था की सदस्याएं भी
आनंद संस्था की सदस्याएं भी बावड़ी की सफाई के पवित्र कार्य में हाथ बंटाने के लिए पहुंची। संस्था की सीमा अग्निहोत्री, सुरेंद्रसिंह सिसौदिया, मधु परिहार, यूथ हॉस्टल से गिरीश सारस्वत, अमर कुमार वरधानी, अनामिका सारस्वत, डॉ. माणिक डांगे ने श्रमदान किया। दृश्य वेलफेयर के नवोदित बैरागी, कीर्ति राठौर, लक्षिता उपाध्याय और कनिका उपाध्याय, जन अभियान परिषद से रत्नेश विजयवर्गीय और उनकी टीम ने सहयोग किया।

स्वच्छता की शपथ ली सभी ने
बावड़ी की पूरी तरह सफाई, मिट्टी और कचरा निकालने के बाद बावड़ी के अंदर ही स्वच्छता, बावडिय़ों, अपने मोहल्लों को स्वच्छ रखने, कचरा वाहन में ही घरों का कचरा डालने की शपथ ली तो, ऊर्जा बचत का भी संकल्प लिया।

एनसीसी ने भी किया सहयोग
एनसीसी कैडेट्स ने भी पत्रिका के अमृतम जलम अभियान में पूर्व की तरह हिस्सेदारी कर श्रमदान किया। एनसीसी लेफ्टिनेंट आरएस जामोद ने बताया एनसीसी की तरफ से अंकित पाटीदार, सुनील कुमावत, सार्थक बैरागी, राहुल अटोलिया, सावरिया रजक, पायल राठौड़ ने सहयोग किया।