19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रतलाम

patrika Pakshi Mitra Abhiyan : Video- गर्मी के दिन पक्षियों के लिए पानी के सकोरे वितरण

रतलाम। गर्मी के दिन शुरू हो चुके हैं, पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था कर हम सेवाकर्म से जुड़ सकते हैं। इसी ध्येय के साथ पत्रिका ने पक्षी मित्र अभियान की शुरुआत की है। जिससे जुड़कर हम सब पक्षियों के लिए पानी के सकोरे वितरण के साथ ही दाना-पानी की व्यवस्था भी अपने अपने स्तर पर बगीचों, घर-आंगन व पेड़ों पर सकोरे बांध कर कर सकते हैं।

Google source verification

पक्षियों के प्रति करुणा भाव रखते हुए शहर में अलग-अलग स्थानों पर पत्रिका पक्षी मित्र अभियान से जुड़कर शहरवासियों ने पानी के सकोरे रखकर दाना-पानी की व्यवस्था की। 9425935790 एवं 7987438068 वाट्सएप नंबर पर सकोरे वितरण करते हुए, पक्षियों के लिए दाना और पानी की व्यवस्था करते हुए फोटो और 40 सेकेंड का वीडियो बनाकर पहुंचा सकते है।

एक अनूठी पहल की शुरुआत
जय माँ अम्बे शक्ति सामाजिक सेवा समिति सागोद परिवार की ओर से माँ जगदम्बा एवं भेरूजी के दरबार में नवचंडी यज्ञ पूर्णाहुति, आदिशक्ति की आरती की गई। इसके उपरान्त निलेश पटेल, राकेश मिश्रा, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गीय, ख़ुशी एक पहल संस्था से अमन माहेश्वरी, निखिलेश सोनी व भूपेंद्र गहलोत की ओर से गर्मी में पशु पक्षियों के लिए समिति के सहयोग से सकोरो का वितरण किया गया।

आप भी जुड़े अभियान से
आप भी इस अभियान से जुड़कर पक्षी मित्र बनकर घर, आंगन और बगीचों के साथ अन्य स्थान जहां पर पक्षियों का आना जाना लगा रहता है वहां पानी के सकोरे भरकर और दाने की व्यवस्था कर सकते हैं। शनिवार के दिन शहर का शास्त्रीनगर कॉलोनी स्थित महांकाल मंदिर परिसर में उषा कश्यप भजन मंडल की सदस्याओं ने पक्षियों के लिए पानी भरकर सकोरे रखे। ताकि गर्मी के दौरान जब भी पक्षियों को पानी की आवश्यकता हो वे इन सकोरे पर आकर पी सकें।

सकोरे किए वितरण
इस मौके पर उषा कश्यप इस दौरान मंदिर पर पहुंच रहे भक्तों से भी अधिक से अधिक संख्या में अपने अपने क्षेत्रों में सकोरे वितरण करने और पानी से भरकर रखने का आग्रह किया। इस मौके पर साधना व्यास, हिमांशी व्यास, संगीता बैरागी, लक्ष्मी कुमावत के साथ ही श्रीपालसिंह कश्यप ने भी शहर की प्राचीन बावड़ी, बरगद के पेड़ के निचे, मंदिर परिसर में सकोरों में पानी भरकर रखे।

अभियान को सराहा
कश्यप ने बताया कि मंदिर में नित्य साफ-सफाई तो करते है, प्राचीन बावड़ी है यहां भी साफ-सफाई की आवश्यकता है। वैसे पत्रिका अभियान के दौरान इसकी सफाई कई बार करवाई गई और होते रहना चाहिए। पत्रिका पक्षी मित्र अभियान भी अच्छी पहल है, इसके अन्तर्गत यहां पक्षियों के दाना-पानी की व्यवस्था भी की जाएगी, ताकि गर्मी के दिनों में मुक पक्षियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।