बड़ा रामद्वारा आश्रम में महंत पुष्पराज रामस्नेही के सान्निध्य में आश्रम परिसर पक्षियों के लिए दाना और पानी के लिए सकोरे रखे गए। इस मौके पर ध्यानदासश्री, सालगराम, परमेश्वर ब्लाक समन्वयक शैलेन्द्र सिंह, परामर्शदाता वैदही कोठारी, समरथ भाटी, नवांकुर संस्था करमदी विकास समिति के जितेन्द्र राव, पुरणसिंह देवडा, रुचि खिमला, शुभम सिखवाल, कमल दास सहित वीएम क्लब के छात्र-छात्राओं ने शामिल होकर पक्षियों के लिए पानी भरकर सकोरे टांगे।
पगड़ी में कल 501 सकोरे का करेंगे वितरण
समीपस्थ ग्राम धोलका में 21 अप्रेल को पाटीदार परिवार के पगड़ी कार्यक्रम के दौरान 501 सकोरे का वितरण कर 51 पौधे की वाटिका का निर्माण किया जाएगा। करमदी विकास समिति के पर्यावरण बचाओ अभियान में हर मृत्यु पर औषधिय व कन्या जन्म पर फलदार पौधे का रोपण कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्राम धोलका में हीरालाल पाटीदार के निधन पर ‘प्यार का हीराÓ की स्मृति में जहां उनका दाह संस्कार हुआ। उसी स्थान पर पीपल एवं आम के पौधे का पूजन कर मिट्टी के कलश स्थापित कर रोपण किया गया ।
इन्होंने किये सकोरे वितरण
जिसमें पुत्र हेमराज पाटीदार, गिरधारी पाटीदार, कन्हैयालाल पाटीदार, पौत्र गोविंद पाटीदार, जमनालाल पाटीदार, जवाहरलाल पाटीदार, बालमुकुंद पाटीदार व मुकेश पाटीदार ने पौधरोपण किया। इस मौके पर मप्र जन अभियान परिषद की प्रस्फुटन समिति से जमनालाल पाटीदार तितरी अन्य समितियों के प्रतिनिधि नवांकुर संस्था सरवनी जागीर से ओमप्रकाश पाटीदार व करमदी विकास समिति के जितेन्द्र राव अन्य परिजन उपस्थित थे।