
कामचोर पुलिस जवान नहीं बना पाएंगे बहाना, नया सिस्टम ड्यूटी से गायब होने पर बता देगा पता
बीट से गायब नहीं हो सकेंगे पुलिसकर्मी, जहां रहेंगे वहां का पता बता देगा नया वायरलेस सिस्टम
अब अपनी बीट छोड़कर कोई भी इधर-उधर नहीं घूम सकेगा, डिजिटल मोबाइल रेडियो सिस्टम की होगी शुरुआत
रतलाम. अब ड्यूटी के समय अपनी बीट छोड़कर पुलिसकर्मी इधर-उधर नहीं जा सकेंगे। यदि कोई एेसा करता है, तो उसके द्वारा ड्यूटी समय में क्षेत्र से बाहर होते ही इसकी जानकारी विभाग के आला अधिकारियों को मिल जाएगी। इतना ही नहीं फील्ड छोड़कर घर पर आराम फरमाने वाले लोगों की भी इस सिस्टम से बच नहीं सकेंगे। अपने जवानों पर नकेल कसने के लिए पुलिस विभाग अब नए वायरलेस सिस्टम का उपयोग शुरू करने जा रहा है।
कौन सा पुलिसकर्मी किस समय कहां पर है, इन सब का पता डिजिटल मोबाइल रेडियो सिस्टम से चलेगा। यह सिस्टम वर्तमान में काम कर रहे ट्रैकिंग सिस्टम वाले वायरलेस सेट की तुलना में कई नए ज्यादा कारगर साबित होगा। इसके पीछे कारण इसमें समय व आधुनिकता के हिसाब से कुछ नए फीचर का जुडऩा है। इतना ही नहीं हर पल हर पुलिसकर्मी की लोकेशन का पता रखने के लिए इसमें जीपीएस भी लगा होगा, जिससे कि यह जहां भी रहेगा वहां की लोकेशन कंट्रोल रूम पर टे्रस होती नजर आएगी। एेसे में कोई चाह कर भी झूठ नहीं बोल सकेगा।
इन शहरों से होगी शुरुआत
डिजिटल वायरलेस सिस्टम की शुरुआत प्रदेश में सबसे जबलपुर, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर व सीहोर हो रही है। इन शहरों के बाद इस व्यवस्था को रतलाम सहित अन्य छोटे शहरों से जोड़ा जाएगा, जिससे कि प्रदेश में सालों पुराने चल रहे वायरलेस सिस्टम की व्यवस्था अब और बेहतर हो सके। नई व्यवस्था के तहत पुलिस का वायरलेस सिस्टम पहले के मुकाबले और भी बेहतर ढ़ंग से काम कर सकेगा।
--------------
बेहतर तरीके से करेगा काम
- एक ही चैनल पर शहर-देहात व टै्रफिक का वायरलेस सिस्टम काम करेगा।
- ग्रुप सिलेक्शन या फिर वन-टू-वन बात करने क होगा फीचर।
- एक सॉफ्टवेयर पर काम करेगा सिस्टम।
- अभी से और बेहतर साफ होगी आवाज।
--------------
ये लोग करते है उपयोग
- पुलिस उपमहानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक, एएसपी, डीएसपी सहित अन्य सभी अधिकारियों के साथ फील्ड गश्त पर रहने वाले प्रधान आरक्षक व आरक्षक को भी मिलता है।
पहले बड़े जिलों में होगी शुरुआत
शासन स्तर से प्रक्रिया चल रही है। फिलहाल बड़े जिलों में इसका प्रयोग शुरू किया जा रहा है, उसके बाद अन्य जिलों में यह व्यवस्था लागू की जाएगी। इससे हर पुलिसकर्मी पर आसानी से नजर रखी जा सकेगी।
- गौरव तिवारी, एसपी रतलाम
Published on:
23 Jul 2018 05:20 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
