1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हितग्राहियों को 2 करोड़ 62 लाख रूपए का लाभ दिया

जिले के 388 हितग्राहियों के बैंक खातों में 2 करोड़ 62 लाख रूपए की राशि दूसरी तथा तीसरी किस्त के रूप में जमा की गई है।

2 min read
Google source verification
,pm narendra modi awas yojana

Election 2022:राजा भैया ने फूंका चुनावी बिगुल,pm narendra modi awas yojana

रतलाम. जिले के 388 हितग्राहियों के बैंक खातों में 2 करोड़ 62 लाख रूपए की राशि दूसरी तथा तीसरी किस्त के रूप में जमा की गई है। यह आयोजन शनिवार को हुआ जिसमे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल से डिजिटल रुप में सहभागिता की। इस दौरान शहर विधायक चेतन्य काश्यप ने कहा कि 2024 तक शहर को झुग्गी मुक्त करने का संकल्प लिया गया है।

मुख्यमंत्री चौहान ने इस दौरान कहा कि विकास तभी सार्थक होगा जब इसमें गरीबों की पूरी सहभागिता होगी। इस समावेशी विकास में शहरी गरीबों को पूरा लाभ मिले। सरकार की कोशिश है कि विकास की डगर में पीछे छूट गए शहरी गरीबों को रोटी, कपड़ा और मकान की मूलभूत सुविधाएं मिले। अन्न उत्सव में नि:शुल्क अनाज बांटा गया और अब एक लाख 29 हजार 292 शहरी हितग्राहियों को पक्की छत वाले मकान की सुविधा मिलने जा रही है। इनमें से कुछ का गृह प्रवेश, कुछ का भूमि-पूजन और कुछ को उनके खाते में योजना की किश्त मिल रही है। इस अवसर पर शहर में बड़बड़ विधायक सभागृह में आयोजित कार्यक्रम में विधायक चैतन्य काश्यप, कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, निगमायुक्त सोमनाथ झारिया तथा हितग्राही उपस्थित थे।

Narendra Modi " src="https://new-img.patrika.com/upload/2021/08/28/mla_chetanya_kashyap_7035322-m.jpg">
IMAGE CREDIT: patrika

राज्य स्तरीय आयोजन

आयोजित राज्य स्तरीय आयोजन द्वारा मुख्यमंत्री चौहान ने जिले के 388 हितग्राहियों के बैंक खातों में 2 करोड़ 62 लाख रूपए की राशि दूसरी तथा तीसरी किस्त के रूप में जमा की। इनमें शहर के 80 हितग्राहियों के खातों में 40 लाख 50 हजार रुपए जमा किए गए। इसी तरह जावरा के 21 हितग्राहियों के खातों में 21 लाख, आलोट के 54 हितग्राहियों को 42 लाख, बड़ावदा के 45 हितग्राहियों को 44 लाख 50 हजार, पिपलोदा के 65 हितग्राहियों को लगभग 50 लाख, नामली के 70 हितग्राहियों को 41 लाख 50 हजार, सैलाना के 1 हितग्राही को एक लाख तथा धामनोद के 32 हितग्राहियों को 23 लाख रूपए का लाभ प्रदान किया गया।