
PM Narendra Modi will give gift to Madhya Pradesh latest news in hindi
रतलाम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव के पहले मंगलवार को मध्यप्रदेश को रेलवे क्षेत्र की 85 हजार करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे। इन परियोजनाओं से उज्जैन व रतलाम को भी लाभ होगा। इसके साथ ही 10 नई वंदे भारत ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे। इन 10 में से नई दिल्ली - खजुराहो वंदे भारत ट्रेन का लाभ मध्यप्रदेश को भी मिलेगा।
मंडल रेल प्रबंधक रजनीश कुमार ने बताया प्रधानमंत्री मोदी आगामी 12 मार्च को अहमदाबाद से वेस्टर्न डेलिकैटेड फ्रेड कॉरिडोर की शुरूआत करेंगे। इसमें नई मालगाड़ी को अधिक गति से चलाया जाएगा। 85 हजार करोड़ की परियोजनाओं में रेलवे के देशभर के 6000 प्राजेक्ट की शुरूआत होगी।
इन प्रमुख कार्य की होगी शुरूआत
- दाहोद में इंजन कारखाना
- रतलाम के धोंसवास में गुड्स शेड
- देशभर में वन स्टेशन वन प्रोडक्ट स्टॉल
- रतलाम सहित देश के रेलवे स्टेशन पर जन औषधि केंद्र की शुरूआत
- नई दिल्ली - खजुराहो सहित दस वंदे भारत ट्रेन
यात्रियों को बड़ी सौगात
लोकसभा चुनाव से पहले रेलवे ने यात्रियों को बड़ी सौगात देते हुए उज्जैन से चित्तौडगढ़ के बीच नई ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। उज्जैन से चित्तौडगढ़ के बीच चलने वाली ये नई ट्रेन रतलाम, फतेहाबाद - मंदसौर - जावरा - नीमच होते हुए चित्तौडगढ़ पहुंचेगी और फिर चित्तौडगढ़ से चलकर इन्हीं स्टेशनों पर रुकते हुए वापस उज्जैन पहुंचेगी। बता दें कि उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, और नीमच के लोग लंबे समय से उज्जैन से चित्तौडगढ़ तक मेमू ट्रेन चलाने की मांग कर रहे थे जिसे अब रेलवे ने स्वीकार कर लिया है। रतलाम रेल मंडल के डीआरएम रजनीश कुमार ने बताया कि नई मेमू ट्रेन के डिब्बे मार्च एंड तक मिलेंगे, लेकिन यात्रियों की मांग को देखते हुए 12 मार्च से इस ट्रेन को शुरु किया जा रहा है। फिलहाल इस ट्रेन में सामान्य डिब्बे लगे होंगे जिन्हें बाद में मेमू ट्रेन के डिब्बों से बदला जाएगा। जानकारों की मानें तो लोकसभा चुनाव को लेकर लगने वाली आचार संहिता के बाद ट्रेन शुरू करने को लेकर किसी तरह की कोई दिक्कत न आए इसलिए 12 मार्च से ही इस ट्रेन का संचालन शुरु किया जा रहा है।
रैक का करना होगा इंतजार
लंबे समय से रेल मंडल को उज्जैन - चित्तौडगढ़ मेमू ट्रेन चलाने के लिए मेमू के रैक का इंतजार था, अब भरोसा मिला है कि करीब 12 डिब्बों वाला रैक इस माह के अंत में मिलेगा। जब रैक मिलेगा, तब तक लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लग चुकी होगी इसलिए रेलवे 12 मार्च से आईसीएफ यानी की सामान्य डिब्बों से ही इस ट्रेन को शुरू कर रहा है। तकनीकी अड़चन नहीं आई तो मेमू के रैक से अप्रेल में ट्रेन चलेगी, अगर इसमें लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के नियम आडे़ आए तो चुनाव की आचार संहिता समाप्त होने के बाद सामान्य डिब्बों को हटाया जाएगा।
चल सकती एक और ट्रेन
इन सब के बीच रतलाम से इंदौर के बीच सुबह 6.35 बजे चलने वाली डेमू ट्रेन में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे एक अतिरिक्त ट्रेन सुबह 6 बजे रतलाम से इंदौर के बीच चला सकता है। इसके लिए योजना पर काम चल रहा है।
इस तरह चलेगी ट्रेन
उज्जैन से सुबह 10.30 बजे चलकर 11.10 बजे फतेहाबाद, दोपहर 1.30 बजे रतलाम, 2.15 बजे जावरा, 3.17 बजे मंदसौर, 4.10 बजे नीमच, 4.42 बजे निंबाहेड़ा, 5.20 बजे चित्तौडगढ़ पहुंचेगी। वापसी में चित्तौडग़ढ़ से शाम को 5.40 बजे चलकर निंबाहेड़ा 6.12, नीमच 4.42, मंदसौर 7.38, जावरा रात 8.28, रतलाम 9.10, फतेहाबाद 10.44 होते हुए उज्जैन रात 11.50 बजे पहुंचेगी।
परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुजरात और राजस्थान का दौरा करेंगे। सुबह लगभग 9.15 बजे, प्रधानमंत्री अहमदाबाद में 85,000 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास संबंधी परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसके बाद, लगभग 10 बजे सुबह प्रधानमंत्री साबरमती आश्रम का दौरा करेंगे जहां वह कोचरब आश्रम का उद्घाटन करेंगे, और गांधी आश्रम स्मारक का मास्टर प्लान भी लांच करेंगे। इसके बाद लगभग 1.45 बजे, प्रधानमंत्री ‘ भारत शक्ति ‘ का अवलोकन करेंगे जो राजस्थान के पोखरण में तीनों सेनाओं के लाइव फायर और कौशल अभ्यास के रूप में स्वदेशी रक्षा क्षमताओं का एक संयोजित प्रदर्शन है।
नियंत्रण केंद्र का दौरा करेंगे
प्रधानमंत्री अहमदाबाद में रेलवे के बुनियादी ढांचे और कनेक्टिविटी को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए, प्रधानमंत्री 85,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई रेल परियोजनाओं की आधारशिला रखने और उन्हें राष्ट्र को समर्पित करने के लिए अहमदाबाद में डीएफसी के प्रचालन नियंत्रण केंद्र का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री रेलवे कार्यशालाओं, लोको शेडों, पिट लाइनों/कोचिंग डिपो, फलटण - बारामती नई लाइन; इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन सिस्टम उन्नयन कार्य की आधारशिला रखेंगे; और पूर्वी डीएफसी के न्यू खुर्जा से साहनेवाल ( 401 मार्ग किमी ) खंड और पश्चिमी डीएफसी, वेस्टर्न डीएफसी के ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर (ओसीसी), अहमदाबाद के न्यू मकरपुरा से न्यू घोलवड खंड ( 244 मार्ग किमी ) के बीच समर्पित माल गलियारे के दो नए खंड राष्ट्र को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल, सिकंदराबाद-विशाखापत्तनम, मैसूरु-डॉ एमजीआर सेंट्रल ( चेन्नई ), पटना-लखनऊ, न्यू जलपाईगुड़ी-पटना, पुरी-विशाखापत्तनम, लखनऊ-देहरादून, कलबुर्गी - सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु, रांची-वाराणसी, खजुराहो- दिल्ली (निज़ामुद्दीन) के बीच दस नई वंदे भारत ट्रेनों को भी झंडी दिखाएंगे।
ट्रेनों के विस्तार को भी झंडी
प्रधानमंत्री चार वंदे भारत ट्रेनों के विस्तार को भी झंडी दिखाएंगे। अहमदाबाद-जामनगर वंदे भारत को द्वारका तक बढ़ाया जा रहा है, अजमेर- दिल्ली सराय रोहिल्ला वंदे भारत को चंडीगढ़ तक बढ़ाया जा रहा है, गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत को प्रयागराज तक बढ़ाया जा रहा है और तिरुवनंतपुरम- कासरगोड वंदे भारत को मंगलुरु तक बढ़ाया जा रहा है; प्रधानमंत्री आसनसोल और हटिया तथा तिरूपति और कोल्लम स्टेशनों के बीच दो नई यात्री ट्रेनों को भी झंडी दिखाएंगे।
फ्रेट कॉरिडोर पर मालगाड़ियों को झंडी
प्रधानमंत्री विभिन्न स्थानों - न्यू खुर्जा जंक्शन, साहनेवाल, न्यू रेवाड़ी, न्यू किशनगढ़, न्यू घोलवड और न्यू मकरपुरा से डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर पर मालगाड़ियों को भी झंडी दिखाएंगे। प्रधानमंत्री रेलवे स्टेशनों पर 50 प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्र राष्ट्र को समर्पित करेंगे। ये जन औषधि केंद्र लोगों को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाएं प्रदान करेंगे। प्रधानमंत्री 51 गति शक्ति मल्टी - मॉडल कार्गो टर्मिनल भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। ये टर्मिनल परिवहन के विभिन्न तरीकों के बीच सामान की निर्बाध आवाजाही को बढ़ावा देंगे।प्रधानमंत्री 80 खंडों में 1045 किमी स्वचालित सिग्नलिंग राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इस उन्नयन से ट्रेन संचालन की सुरक्षा और दक्षता में वृद्धि होगी। प्रधानमंत्री 2646 स्टेशनों पर रेलवे स्टेशनों की डिजिटल कंट्रोलिंग भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इससे ट्रेनों की परिचालन दक्षता और सुरक्षा में सुधार होगा, प्रधानमंत्री 35 रेल कोच रेस्तरां राष्ट्र को समर्पित करेंगे। रेल कोच रेस्तरां का लक्ष्य रेलवे के लिए गैर-किराया राजस्व उत्पन्न करने के अलावा यात्रियों और जनता की आवश्यकताओं को पूरा करना है। प्रधानमंत्री देश भर में फैले 1500 से अधिक वन स्टेशन वन प्रोडक्ट स्टॉल राष्ट्र को समर्पित करेंगे। ये स्टॉल स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देंगे और स्थानीय कारीगरों और व्यवसायों के लिए आय उत्पन्न करेंगे।
पटरियों का दोहरीकरण
PM Narendra Modi 975 स्थानों पर सौर ऊर्जा संचालित स्टेशन/भवन राष्ट्र को समर्पित करेंगे। यह पहल भारत के नवीकरणीय ऊर्जा लक्ष्यों में योगदान देगी और रेलवे के कार्बन फुटप्रिंट को कम करेगी। कार्यक्रम के दौरान नए विद्युतीकृत खंडों का समर्पण, पटरियों का दोहरीकरण/मल्टी-ट्रैकिंग, रेलवे गुड्स शेड, वर्कशॉप, लोको शेड, पिट लाइन/कोचिंग डिपो का विकास जैसी कई अन्य परियोजनाएं भी प्रधानमंत्री द्वारा की जाएंगी। ये परियोजनाएं आधुनिक और मजबूत रेलवे नेटवर्क बनाने के प्रति सरकार के समर्पण का प्रमाण हैं। इस निवेश से न केवल कनेक्टिविटी में सुधार होगा बल्कि आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।
Published on:
10 Mar 2024 10:18 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
