
लापरवाही : बिना मास्क घूम रहे लोगों को जेल ले जा रही थी पुलिस, पुलिस वाहन से कूदकर भाग निकले लोग
रतलाम/ मध्य प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर के हालात अब सामान्य हैं। लेकिन, तीसरी लहर का खतरा अब भी बरकरार है। सरकार और चिकित्सक लगातार कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की सलाह दे रहे हैं, तो पुलिस प्रशाशन भी सड़कों पर लोगों को मास्क लगाने की हिदायत करती दिखाई दे रही है, साथ ही न मानने वालों के खिलाफ जुर्माना और कानूनी कार्रवाई करती दिखाई दे रही है। लेकिन, सूबे के रतलाम में बिना मास्क के सड़कों पर घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने वाली पुलिस की बड़ी नाकामी सामने आई।
देखें खबर से संबंधित वीडियो...
जेल वाहन से कूदकर भाग निकले लोग
दरअसल, हुआ यूं कि, शहर में बिना मास्क लगाए घूमने वालों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उन्हें पुलिस वेन में बैठाकर अस्थाई खुली जेल ले जाया जा रहा था। लेकिन, जेल वाहन में ले जाए जा रहे लोग चलती गाड़ी से कूदकर भाग निकले और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी।
एसपी ने दिये पुलिसकर्मियों को निर्देश
मामले को लेकर रतलाम पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी का कहना है कि, फिलहाल ये कोई गंभीर अपराधी नहीं थे। इसलिये संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ किसी तरह की कारर्वाई की जाना उचित नहीं है। एसपी गोरव तिवारी ने कहा कि, संबंधित पलिसकर्मियों को निर्देश दे दिये गए हैं कि, आगे से ऐसी कोई भी लापरवाही सामने न आए।
पुलिस अधीक्षक की शहरवासियों से अपील
वहीं, पुलिस अधीक्षक शहरवासियों से भी अपील करते हुए कहा है कि, आपको मास्क पहनने की अपील और कार्रवाई सिर्फ इसलिये की जा रही है, ताकि लोगों में कोरोना की तीसरी लहर की अवेयरनेस आए। उन्होंने कहा कि, अगर इस तरह लापरवाही बरतने वाले लोग जेल वाहन से भागते हैं या पुलिस से भागते हैं, तो ये लोग पुलिस को नहीं बल्कि खुद को बे-वकूफ बना रहे हैं और अपने लिए मुसीबत खड़ी कर रहे हैं। कुल मिलाकर लोगों से अपील है कि, वो जब भी अपने घरों से बाहर निकले मास्क लगाकर रखें, क्योंकि कोरोना की तीसरी लहर पहली और दूसरी लहर के मुकाबले बहुत ज्यादा खतरनाक है।
Published on:
30 Jun 2021 04:42 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
