16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस की शर्मनाक करतूत : बीच सड़क पर युवती को जड़ा थप्पड़, वीडियो वायरल हुआ तो गिरी गाज

वीडियो सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक ने पुलिसकर्मी को किया लाइन अटैच।

2 min read
Google source verification
News

पुलिस की शर्मनाक करतूत : बीच सड़क पर युवती को जड़ा थप्पड़, वीडियो वायरल हुआ तो गिरी गाज

एक तरफ तो पुलिस देश भक्ति जन सेवा की दुहाई देती है तो वहीं दूरी तरफ मध्य प्रदेश पुलिस का एक शर्मनाक चेहरा सामने आया है। मामला सूबे के रतलाम जिले के अंतर्गत आने वाले जावरा के औधोगिक थाना इलाके का है, एक पुलिसकर्मी ने युवती के साथ बीच सड़क पर थप्पड़बाजी कर दी है। घटना का एक वीडियो भी सामने आया, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर भी खासा वायरल हो गया। वीडियो जावरा के औद्योगिक थाना क्षेत्र स्थित सरसी चौकी का बताया जा रहा है, जहां मार्ग पर बैरिकेडिंग कर पुलिस चेकिंग की जा रही थी।


जानकारी के अनुसार, चेकिंग के दौरान एक बुजुर्ग वहां से बाइक निकालने की बात पर अड़ गया और उसके साथ मौजूद युवती की पुलिसकर्मी से बहस बाजी हो गई। युवती अपने किसी परिचित का परिचय पुलिसकर्मी को देना चाह रही थी। इसी दौरान पुलिसकर्मी ने बिना सोचे समझे महिला पर हाथ उठाते हुए गाल पर थप्पड़ जड़ दिया। इस घटना की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जा रही थी, जिसमें पुलिसकर्मी द्वारा युवती को थप्पड़ मारने की घटना भी कैद हो गई। इसी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल होने लगा है। इस संदर्भ में रतलाम पुलिस अधीक्षक ने वीडियो देखने के बाद कार्रवाई करते हुए पुलिसकर्मी अमित भावसार को लाइन अटैच कर दिया है।

यह भी पढ़ें- आजादी के 75 साल बाद भी इस गांव तक नहीं पहुंची बिजली, ग्रामीण बोले- मरने से पहले अपने घरों में देखना चाहते हैं रोशनी


सामने आया थप्पड़बाजी का वीडियो

वहीं इस पूरे मामले में एसपी अभिषेक तिवारी का कहना है कि, मामले की जांच की जा रही है। वीडियो सामने के आने के बाद संबंधित पुलिसकर्मी अमित भावसार को लाइन अटैच कर दिया गया है। जांच पूरी होने के पश्चात यदि और तथ्य सामने आते हैं तो यथोचित कार्रवाई की जाएगी।