23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#Ratlam कालिका माता मेले में प्लाटों के दलालों पर लगाम की तैयारी

महापौर प्रहलाद पटेल और राजस्व समिति ने दिए संकेत, व्यापार करने वालों को ही प्लाट देने की योजना पर चल रहा विचार

2 min read
Google source verification

रतलाम

image

Kamal Singh

Sep 22, 2022

#Ratlam कालिका माता मेले में प्लाटों के दलालों पर लगाम की तैयारी

#Ratlam कालिका माता मेले में प्लाटों के दलालों पर लगाम की तैयारी

रतलाम. कालिका माता मंदिर परिसर में लगने वाले नवरात्रि मेले में हर साल दलालों का बोलबाला रहता है। इस बार इन दलालों की गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए सुगबुगाहट तेज हो गई है। नवरात्रि मेला शुरू होने से पहले एमआईसी सदस्य और महापौर के बीच इसे लेकर महत्वपूर्ण चर्चा होने के भी संकेत सामने आए हैं।

दलाल ऐसे करते हैं खेल
मेले में दुकानदारों के लिए निगम प्लाट आवंटित करती है। जो मेले में व्यापार नहीं करते हैं वे भी प्लाट ले लेते हैं। उन्होंने यह धंधा बीते कई सालों से अपना रखा है। उन्हें निगम की तरफ से तय दर पर ही निगम को भुगतान करना होता है किंतु वे इन्हीं प्लाटों को बाहर से आने वाले व्यापारियों तीन से चार गुना ज्यादा दाम पर मेले के लिए बेच देते हैं। ऐसा ही साइकिल स्टैंड और झूला मैदान के प्लाटों को लेकर भी होता आया है।

ऐसे लगा सकते अंकुश
मेले में दुकानें पूरी तरह लगने के बाद निगम के अधिकारी और जनप्रतिनिधि मेले की दुकानों का सर्वे करे और जो वर्तमान में दुकान लगाकर व्यापार कर रहा है उसका नाम-पता नोट करके उनके नाम से ही इसका आवंटन कर सकते हैं। यदि प्लाट उसके नाम नहीं हो तो जिसके नाम आवंटित हुआ उस पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए तो काफी हद तक दलालों की गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सकता है।

दलालों पर रोक लगाने के प्रयास
मेले में बाहर से आने वाले व्यापारियों और छोटे दुकानदारों को सहुलियत देने के लिए प्लाट आवंटित किए जाते हैं। कुछ दलाल सक्रिय होते हैं जिन पर अंकुश लगाने के लिए हमने पार्टी के कुछ जिम्मेदारों को भी राजस्व समिति के साथ काम करने के लिए सुझाव दिया है। दलालों पर रोक लगाना प्राथमिकता है।
प्रहलाद पटेल, महापौर, रतलाम

हमारी कोशिश दलालों पर रोक लगे
हमारी कोशिश है कि दलालों पर रोक लगे क्योंकि बाहर से जो व्यापारी यहां व्यापार करने आता है वह उम्मीद से आता है। उन्हें नुकसान हो तो वह दोबारा नहीं आएगा। हमारी कोशिश है कि दलालों पर रोक लगे। महापौर के आने के बाद इस पर मंथन किया जाएगा।
दिलीप गांधी, प्रभारी राजस्व समिति नगर निगम, रतलाम