26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#Ratlam दोस्त को लूटने वाले संदीप और हर्ष का निकाला जुलूस, एनएसए भी लगाया

दोनों आरोपियों पर थानों में दर्ज है कई केस, अवैध वसूली व लूट सहित बलात्कार और अन्य धाराओं में हैं आरोपी

less than 1 minute read
Google source verification

रतलाम

image

Kamal Singh

Jan 19, 2024

patrika

#Ratlam दोस्त को लूटने वाले संदीप और हर्ष का निकाला जुलूस, एनएसए भी लगाया,#Ratlam दोस्त को लूटने वाले संदीप और हर्ष का निकाला जुलूस, एनएसए भी लगाया

रतलाम. दोस्त को शराब पीलाकर मारपीट कर उससे लूट की वारदात को अंजाम देने वाले सकरावदा के दोनों आरोपियों संदीप जाट और हर्ष गुर्जर को पुलिस ने कोटड़ा फंटे से दबौच लिया है। दोनों आरोपियों को सैलाना लाकर भरे बाजार कान पकड़वाकर घुमाया गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों संदीप और हर्ष पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून( एनएसए) की भी कार्रवाई की है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा तथा एसडीओपी सैलाना ईडला मौर्य ने बताया सैलाना थाना अंतर्गत थाने के गुंडा लिस्टेट बदमाश संदीप जाट व उसके साथी हर्ष उर्फ हर्षवर्धन गुर्जर के आम जन मानस व फुटकर व्यापारियों को डरा धमका कर अवैध वसूली व गुंडागर्दी की शिकायतें प्राप्त हो रही थी। आरोपियों पिचले दिनों लूट व चाकूबाजी की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी संदीप पिता बाबूलाल जाट (28) व हर्ष उर्फ हर्षवर्धन पिता मांगीलाल गुर्जर (18) दोनों निवासी सकरावदा थाना सैलाना का खौफ इतना था कि कोई आम व्यक्ति इनके खिलाफ नहीं बोलता और न ही कोर्ट में गवाही देते। इसी कोई कारण कोई व्यक्ति शिकायत नहीं करता था। आरोपी मध्यमवर्गीय फुटकर व्यापारियों से अवैध वसूली करते रहे हैं।

दोनों आरोपियों पर लगाया रासुका
सैलाना थाना प्रभारी अय्यूब खान ने बताया आरोपियों की इन गतिविधियों से लोकशांति को खतरा पैदा होने से एएसपी खाखा और एसडीओपी के निर्देशानुसार दोनों आरोपियों संदीप जाट व हर्ष गुर्जर का प्रतिवेदन पर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी के समक्ष पेश किया जहां से दोनों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत भी कार्रवाई की गई है। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया।