गुरुवार शाम को 50 से अधिक ट्राली मंडी पहुंच चुकी थी, वही शुक्रवार को 550 से अधिक ट्राली में आए 25749 कट्टे नीलाम हुए, जो 665 से 2380 रुपए प्रति क्विंटल के भाव व्यापारियों ने खरीदी गई। कृषि उपज मंडी में शनिवार, रविवार के बाद सावन का अंतिम सोमवार होने के कारण नीलामी प्रक्रिया बंद रहेगी।
मंडी प्रशासन ने सूचना जारी की
मंडी कर्मचारी अमरसिंह गेहलोत ने बताया कि इस संबंध में मंडी प्रशासन ने सूचना जारी की है कि 26 अगस्त को माह का चौथा शनिवार बैंक बंद होने के कारण, 27 अगस्त को रविवार की अवकाश और 28 अगस्त को व्यापारी-तुलावटी संघ की ओर से शाही सवारी होने के प्रस्तुत आवेदन के आधार पर मुख्य अनाज मंडी, उप मंडी नामली, और लहसुन प्याज मंडी में नीलामी कार्य नहीं होगा।