18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रतलाम

Ratlam mandi- अब तीन दिन तीनों मंडियों में नहीं होगी उपज नीलाम

रतलाम। प्याज निर्यात पर लगाए 40 प्रतिशत टैक्स के विरोध में किसान आंदोलन का असर शुक्रवार को पूरी तरह समाप्त हो गया। मंडी प्रांगण में 550 से अधिक ट्राली पहुंची, जो सुबह से शाम तक मंडी नियमानुसार समय पर नीलाम हुई। जबकि पिछले तीन दिन से चल रहे विरोध के बाद कई किसान मंडी गेट बंद, धरना प्रदर्शन और वाहन रैली होने से उपज लेकर मंडी नहीं पहुंचे थे।

Google source verification

गुरुवार शाम को 50 से अधिक ट्राली मंडी पहुंच चुकी थी, वही शुक्रवार को 550 से अधिक ट्राली में आए 25749 कट्टे नीलाम हुए, जो 665 से 2380 रुपए प्रति क्विंटल के भाव व्यापारियों ने खरीदी गई। कृषि उपज मंडी में शनिवार, रविवार के बाद सावन का अंतिम सोमवार होने के कारण नीलामी प्रक्रिया बंद रहेगी।

मंडी प्रशासन ने सूचना जारी की
मंडी कर्मचारी अमरसिंह गेहलोत ने बताया कि इस संबंध में मंडी प्रशासन ने सूचना जारी की है कि 26 अगस्त को माह का चौथा शनिवार बैंक बंद होने के कारण, 27 अगस्त को रविवार की अवकाश और 28 अगस्त को व्यापारी-तुलावटी संघ की ओर से शाही सवारी होने के प्रस्तुत आवेदन के आधार पर मुख्य अनाज मंडी, उप मंडी नामली, और लहसुन प्याज मंडी में नीलामी कार्य नहीं होगा।