नीमच. जिले में तीन दिन तक पल्स पोलियो अभियान की शुरूआत रविवार से हुई। पहले दिन 800 केंद्र पर मां अपने जीगर के लाल को दवा की एक बूंद पिलाने पहुंची। कलेक्टर, अपर कलेक्टर सहित कई अधिकारी भी मैदान में उतरे व अभियान में सहभागिता में भाग लिया। जिले में एक लाख बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य लिया है। नीमच राजस्थान का बॉर्डर वाला जिला है, इसलिए यहां अतिरिक्त ध्यान देने को कहा गया है। जिला अस्पताल में अपर कलेक्टर नेहा मीना, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एसएस बघेल सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाई।