
indian railway latest hindi news
रतलाम। देश के आम बजट के साथ रेल बजट को शामिल हाने के बाद गुरुवार को आया बजट मंडल के लिए उम्मीद कुछ हद तक पूरी करने वाला रहा। इसमे जावरा के लिए आरओबी की मंजूरी, रतलाम-बडऩगर के लिए इलेक्ट्रिफिकेशन के लिए राशि, सनावद-असद का आमान परिवर्तन के साथ-साथ अनेक मंजूरी मिली है। सबसे बड़ी बात रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण मंजूर कर लिया गया है।
जावरा को सबसे अधिक राशि
बजट में इंदौर व रतलाम रेलवे स्टेशन के आधुनिकीकरण के अलावा अलीराजपुर-जोबट रेल लाइन का सर्वे की नई मंजूरी दी गई है। इसके अलावा रतलाम-बडऩगर के 50 कि लोमीटर के रेल लाइन पर विद्युतिकरण की मंजूरी मिल गई है। इन सब के बीच सबसे बड़ी घोषणा जावरा के लिए हुई है। यहां पर लंबे समय से प्रतिक्षारत आरओबी मंजूर हो गया है। इससे शहर को दिन में कम से कम दस बार लगने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी। स्थानीय विधायक डॉ. राजेंद्र पांडे ने इसके लिए कुछ दिन पूर्व रेलमंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात भी की थी। इसके बाद ये ओरवरब्रिज मंजूर हुआ है। इस ओवरब्रिज की मंजूरी के बाद शहर की यातायात व्यवस्था को नए पंख लगेंगे।
एक नजर मंडल को क्या मिला
- रतलाम-बडऩगर रेल लाइन का विद्युतिकरण के लिए 50 करोड़ रुपए मंजूर।
- चित्तौडग़ढ़-निंबाहेड़ा 26.57 किमी रेल लाइन का विद्युतीकतकरण के लिए 27 करोड़ रुपए मंजूर।
- चित्तौडग़ढ़-निंबाहेड़ा 26.57 किमी रेल लाइन के लिए दोहरीकरण मंजूर।
- रतलाम-नीमच दौहरीकरण विद्युतीकरण के लिए राशि मंजूर।
- सनावद-अतर के 25 किमी रेल लाइन का आमान परिवर्तन मंजूर।
- जावरा के लिए शहर के लिए ओवरब्रिज मंजूर।
- मंडल के पांच रेलवे स्टेशन के लिए सीसीटीवी मंजूर।
- मंडल के चार रेलवे स्टेशन इंदौर, रतलाम, उज्जैन व चित्तौडग़ढ़ का आधुनिकीकरण।
- मंडल के सभी प्रमुख रेल स्टेशनों पर वाई-फाई व सीसीटीवी मजंूर।
- वे स्टेशन जहां पर प्रतिदिन 25 हजार लोगों का आना-जाना है वहां के लिए अनिवार्य एेस्केलेटर।
- मंडल में शेष बचे मानवरहित रेल फाटक को मार्च तक बंद करने को कहा।
- नई लाइन की संभावनाएं व मीटरगेज को ब्राडगेज में बदलने की मंजूरी।
- अजीराजपुर-जोबट में रेल लाइन का सर्वे मंजूर।
इनके लिए इंतजार, कोई चर्चा तक नहीं
मंडल में मंदसौर-सितामऊ -सुआसरा रेल लाइन का सर्वे गत बजट में हुआ था। इसके लिए बजट में कोई घोषणा कराने में सफलता नहीं मिल पाई। इसके अलावा इंदौर-दाहोद रेल परियोजना, छोटा उदयपुर- धार रेल लाइन के लिए एक भी रुपए की मंजूरी नहीं मिल पाई है। इतना ही नहीं, नई रेल परियोजना की बात तो की गई है, लेकिन डूंगरपुर-बासंवाडा-रतलाम रेल लाइन के लिए राशि जारी नहीं हुई है।
Published on:
02 Feb 2018 12:44 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
