17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे एक्सिडेंट : दो की मौत, एक गंभीर घायल VIDEO

नई दिल्ली - मुंबई रेल मार्ग पर रतलाम रेल मंडल में बड़ा रेल हादसा हो गया। गुरुवार सुबह करीब 8.30 बजे बाद एक ट्रक बाइक सवार तेज गति से जा टकराया। बाइक पर सवार दो की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर घायल है।

2 min read
Google source verification
Railway accident : two death, one seriously injured VIDEO

Railway accident : two death, one seriously injured VIDEO

रतलाम. नई दिल्ली - मुंबई रेल मार्ग पर रतलाम रेल मंडल में बड़ा रेल हादसा हो गया। गुरुवार सुबह करीब 8.30 बजे बाद एक ट्रक बाइक सवार तेज गति से जा टकराया। बाइक पर सवार दो की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर घायल है। रेल अधिकारी मौके पर पहुंच रहे है। जिस ट्रक से दुर्घटना हुई वो राजस्थान का है।

मिली शुरुआती जानकारी के अनुसार रतलाम रेल मंडल के रतलाम - मेघनगर रेलवे सेक्शन में बामनिया - अमरगढ़ के बीच कोटा स्टोन से भरा ट्रक जा रहा था। बामनिया - अमरगढ़ के बीच रेल फाटक पर तेज गति से आ रहे ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया। इससे बाइक पर सवार दो की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रुप से घायल हो गया।

ये है पूरा मामला


रतलाम पश्चिमी रेलवे के रतलाम रेल मंडल के अंतर्गत नई दिल्ली - मुंबई रेल मार्ग पर बामनिया - अमरगढ़ के निकट कोटा स्टोन पत्थर से भरा एक ट्रक बाइक सवार को रौंदता हुआ, बंद रेलवे फाटक से जा टकराया जिससे दो लोगों की मौत हो गई। करवड ग्राम का एक व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिस वक्त हादसा हुआ रेलवे ट्रैक पर कोई मालगाड़ी अथवा यात्री गाड़ी नहीं गुजर रही थी नहीं तो बड़ी घटना घटित हो सकती थी दुर्घटना होते ही रतलाम में रेलवे के हूटर गूंजे। फिलहाल दिल्ली - मुंबई रेल मार्ग कुछ समय के लिए रोक दिया गया है। दुर्घटना राहत गाड़ी तथा रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं।

IMAGE CREDIT: patrika