16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indian Railway : रतलाम – इंदौर – खंडवा रेल प्रोजेक्ट में बड़ा निर्णय

भारतीय रेलवे ने मध्यप्रदेश के रतलाम -इंदौर - खंडवा रेल लाइन प्रोजेक्ट के लिए बड़ा निर्णय लिया है। इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए लंबे समय से मांग हो रही है।

2 min read
Google source verification
special-train-from-anand-vihar-to-udhampur-from-may-2.jpg

Special Train Started For Railway Recruitment 2022 Exam in Patna

रतलाम. भारतीय रेलवे ने मध्यप्रदेश के रतलाम -इंदौर - खंडवा रेल लाइन प्रोजेक्ट के लिए बड़ा निर्णय लिया है। इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए लंबे समय से मांग हो रही है। बता दे रतलाम -इंदौर - खंडवा रेल लाइन प्रोजेक्ट को 2007-2007 में सबसे पहले बनाया गया था व 2008 में इसकी मंजूरी दी गई थी। पहली बार राशि 2010 में 600 करोड़ रुपए जारी किए गए थे। तब से अब तक यह प्रोजेक्ट धीमी गति से चल रहा है, लेकिन अब बड़ा निर्णय ले लिया गया है।

रेल मंडल में 2006-2007 से मंजूर व 2008 में जिस योजना का काम पूरा हुआ वो अब तक रेल परियोजना अब तक अधूरी ही है। हम बात कर रहे है रेल मंडल की चित्तौडग़ढ़ - रतलाम - डॉ. आंबेडकर नगर - खंडवा रेल परियोजना की। रेलवे ने अब तक डॉ. आंबेडकर नगर तक काम पूरा किया है, शेष कछुआ चाल से कभी चलता है कई बार रुक जाता है। अब कोरोना के दो साल बाद रेलवे ने इस परियोजना में तीन बड़े टेंडर निकाले है, समय रहते इन काम को पूरा करने में सफलता मिली तो बड़ा लाभ रेल मंडल को होगा।

मालगाड़ी चलाना शुरू

रेल मंडल में नीमच - रतलाम व रतलाम - डॉ. आंबेडकर नगर होते हुए खंडवा तक रेल दोहरीकरण की परियोजना बनाई गई थी। दावा किया गया तीन साल में परियोजना पूरी होगी। 2008 में शुरू हुई इस योजना में नीमच से डॉ.आंबेडकर नगर तक यात्री ट्रेन चलना शुरू हो गई, लेकिन इसके आगे का काम अब तक अधूरा ही है। हालांकि रेलवे ने सनावद - खंडवा सेक्शन में नीमखेड़ी में मालगाड़ी चलाना शुरू कर दिया है।

कोरोना ने रोकी गति


असल में रेलवे में कोरोना के दौरान कई बड़ी रेल परियोजना प्रभावित हुई। जो योजनाओं की गति पर ब्रेक लगा, उसमे सबसे अधिक असर रेल मंडल में हुआ। यहां डॉ. आंबेडकर नगर - खंडवा के साथ - साथ इंदौर - दाहोद व छोटा उदयपुर - धार रेल लाइन की योजना कमजोर हो गई। बहरहाल अब जाकर रेलवे ने इन परियोजनाओं पर ध्यान देना शुरू किया है।

अब निकले इनके टेंडर


योजना - आंबेडकर नगर से कालाकूंड


लागत - 14832753.07 रुपए
टेंडर खुलेंगे - 13 मई को खुलेंगे
कार्य अवधि - 30 जून 2023 तक

योजना - कालाकूंड से खंडवा


लागत - 7797400 रुपए
टेंडर खुलेंगे - 13 मई को खुलेंगे
कार्य अवधि - 30 जून 2023

नर्मदा ब्रिज पर गडर डालना


- ब्रिज नंबर 813 पर डलेगी स्टील गडर
- 570-13 नंबर से 571-11 किमी पर होगा काम
बड़वाह - ओकारेश्वर स्टेशन के बीच होगा काम

रतलाम - महू - खंडवा प्रोजेक्ट में होगा काम
लाभ - पुराने ब्रिज पर नई गडर से ब्रिज की उम्र बढ़ जाएगी।


प्रयास है जल्दी काम हो


रतलाम - महू - खंडवा प्रोजेक्ट में इंजीनियरिंग विभाग के विभिन्न टेंडर निकले है। रेलवे का प्रयास है कि समय सीमा में काम हो। इससे यात्रियों को बेहतर रेल सुविधाएं दे पाएंगे।


- विनीत गुप्ता, मंडल रेल प्रबंधक