
RAILWAY---ट्रेनों में कचरा फैलाने वालों से रेलवे ने वसूले दो लाख रुपए
रतलाम. रेलवे बोर्ड व पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक ने अलग-अलग वीसी लेकर साफ कर दिया रनिंग विभाग के कर्मचारी से सिर्फ उनका मुख्य कार्य लिया जाए, लेकिन रतलाम रेल मंडल में 56 कर्मचारियों पर रेल प्रशासन मेहरबान है व कार्यालय में काम ले रहा है। ऐसे में अब भेदभाव के आरोप लगने लगे है।
रेलवे बोर्ड ने इसी माह को आदेश जारी किए है कि रनिंग विभाग के कर्मचारियों से कार्यालय में काम नहीं लिया जाए व इनसे कम से कम 100 घंटे कार्य ट्रेन में लिया जाए। रेलवे बोर्ड के आदेश के बाद पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक ने भी इस बारे में आदेश जारी कर दिए। इसके बाद भी विभिन्न विभाग में रनिंग विभाग के 56 कर्मचारियों को पदस्थ किया हुआ है व कार्य लिया जा रहा है।
इस दिन दिए थे आदेश
रेलवे बोर्ड अध्यक्ष ने 4 जनवरी को वीसी के माध्यम से साफ निर्देश जारी किए थे। पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक व डीआरएम भी इस प्रकार की वीसी में थे। रेलवे बोर्ड अध्यक्ष के आदेश के बाद 14 जनवरी को पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक ने भी रेलवे बोर्ड के आदेश को वीसी में दोहराया। इसके बाद भी रेल मंडल में रनिंग विभाग के कर्मचारियों से ट्रेन के बजाए कार्यालय में काम लिया जा रहा है।
यहां ले रहे है काम
रनिंग विभाग के कर्मचारी टीएनसी, टीसीसी लॉबी, पीसीआर, टीएलसी,एटीएफआर, टीआरओ कार्यालय में काम कर रहे है। जबकि रनिंग विभाग के कर्मचारी को मुल कार्य के अलावा अन्य कार्य पर रोक लगा दी गई है।
आदेश का पालन होगा
कुछ कर्मचारियों को मुल स्थान पर भेजा गया है। वरिष्ठ कार्यालय से जो आदेश आए है, उनका पूरी तरह से पालन होगा। जो शेष रह गए है, उनको भी मुल स्थान पर भेजा जाएगा।
- खेमराज मीणा, मंडल रेल प्रवक्ता
Updated on:
20 Jan 2022 11:25 am
Published on:
20 Jan 2022 11:23 am
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
