26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे बोर्ड के सख्त चैयरमैन लौहानी के इस रंग को देखकर हर कोई हैरान

रेलवे बोर्ड के सख्त चैयरमैन लौहानी के इस रंग को देखकर हर कोई हैरान

3 min read
Google source verification
Railway Board

Railway Board's chairman

रतलाम। रेलवे बोर्ड चैयरमैन अश्विनी लौहानी शनिवार को मंडल के दाहोद स्थित वर्कशॉप, रेलवे स्टेशन के निरीक्षण पर थे। निरीक्षण के पूर्व ये माना जा रहा था कि सख्त मिजाज के लौहानी यहां पर एक-दो अधिकारियों के काम में कमी निकालेंगे। लेकिन वे दिनभर जिस तरह से खुश नजर आए व पुरस्कारों की बारिश की, अब उससे हर कोई हैरान है। लौहानी ने इस दौरान करीब दो लाख रुपए का नकद पुरस्कार बांटा। इस अवसर पर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक एेके गुप्ता, मंडल रेल प्रबंधक आरएन सुनकर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

शुक्रवार-शनिवार की रात करीब 1 बजे लौहानी दाहोद पहुंच गए थे। समय के पाबंद लौहानी ने शनिवार सुबह दिए गए समय पर वर्कशॉप में विभिन्न यूनिट का निरीक्षण करना शुरू कर दिया। यहां वर्कशॉप व स्टेशन की सफाई को देखकर लौहानी के मुंह से वेरी गुड निकला। इस दौरान पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक एेके गुप्ता व मंडल रेल प्रबंधक आरएन सुनकर से वर्कशॉप की विस्तार से जानकारी ली। लौहानी ने करीब एक लाख रुपए से अधिक के पुरस्कार विभिन्न श्रेणी में दिए। इस दौरान लौहानी ने दो पुस्तकों का विमोचन भी किया।

सुबह ही पहुंच गए वर्कशॉप


शनिवार सुबह वे दाहोद स्थित वर्कशॉप व रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे। कुछ दिन पूर्व रेल राज्यमंत्री राजन गोहिल ने वर्कशॉप में इंजन की तकनीक विकसित करने की प्रक्रिया की शुरुआत की थी। वर्कशॉप में विभिन्न यूनिट के निरीक्षण के साथ अधूरे कार्यो को समय पर करने को कहा। वर्कशॉप में प्रथम 8 व्हिलर वेगन के निर्माण करने व अन्य बेहतर कार्यो के लिए एक लाख रुपए, दाहोद हेरिटेज गैलेरी का निर्माण कार्ये की शुुरआत करने के लिए 10 हजार रुपए का नकद पुरस्कार दिया। वर्कशॉप में ही आरपीएफ के आर्म रिपेयर शॉप के बेहतर कार्यो के लिए बीस हजार रुपए व गैस गोदाम में वेल्डिंग शॉप को 10 हजार रुपए का पुरस्कार दिया। बोर्ड अध्यक्ष लौहानी ने वर्कशॉप में काम करने वाली महिला कर्मचारियों से भी चर्चा की व उनकी समस्याओं के निकराकरण का भरोसा दिया।

सफाई पर मिला 50 हजार का पुरस्कार

दाहोद रेलवे स्टेशन के सर्कूलेटिंग क्षेत्र, यात्री प्रतिक्षालय, रिटायर्रिंग रुम, एफओबी, प्रवेश व निकासद्वार के साथ साफ-सफाई, पेयजल की व्यवस्था आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्टेशन के रखरखाव की प्रशंसा की व सफाई से प्रसन्न होकर 50 हजार रुपए का नकद पुरस्कार भी दिया। संरक्षा व सुरक्षा के प्रति गंभीर लौहानी ने इंजीनियरिंग विभाग के गैंग नंबर डीटीएम-06 का निरीक्षण भी किया। इस दौरान रखरखाव पर खुशी दिखाई व 10 हजार रुपए का पुरस्कार दिया। आरपीएफ पोस्ट के निरीक्षण के दौरान भी 10 हजार का पुरस्कार दिया गया।

दो पुस्तको का विमोचन

दाहोद रेलवे स्टेशन पर लौहानी ने मंडल द्वारा तैयार की गई दो पुस्तकों का विमोचन भी किया। दो पुस्तक में से एक को वाणिज्य विभाग ने तैयार किया था। इस पुस्तक में मंडल के चित्तौडग़ढ़, नीमच, मंदसौर, रतलाम, दाहोद स्टेशन के सौदर्यीकरा का सचित्र उल्लेख है, जबकि दूसरी पुस्तक जो यांत्रिकी विभाग ने तैयार की, उसमे मंडल के पुराने भांप के इंजनों का रंग-रोगन व लाईट-साउंड के माध्यम में आकर्षण व जीवंत बनाया है, उसका चित्रों के साथ वर्णन है। इस अवसर पर पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक एेके गुप्ता, मंडल रेल प्रबंधक आरएन सुनकर सहति मंडल व पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

मजदूर संघ ने दिया ज्ञापन

इस दौरान वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ ने विभिन्न मांग को लेकर ज्ञापन सौपा। ज्ञापन का वाचन मंडल मंत्री बीके गर्ग ने किया। इस दौरान चैयरमैन को बताया गया कि रेलवे आवासों की स्थिति खराब है। इस पर आवासों में सुधार के बारे में लौहानी ने डीआरएम को कहा। इस दौरान चैयरमैन ने बताया कि पहले लॉर्जेस योजना में नौकरी देने की शुरुआत की जाएगी।