30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक्शन मोड में रेल मंत्री, पिट लाइन की मांग मंजूर की, प्रताड़ना पर अधिकारियों को फटकारा

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव मंगलवार को एक्शन मोड में नजर आए। वे सुबह सुबह रतलाम आए और नीमच से रतलाम तक चल रहे रेलवे के दोहरीकरण कार्य का निरीक्षण किया। इसके बाद जिले के कई संगठनों ने रेल मंत्री को ज्ञापन दिए जिनमें से कई पर वैष्णव ने तुरंत कार्यवाही भी कर दी। रेल मंत्री कई बार अधिकारियों पर नाराज भी हुए। सालों पुरानी मांगों को भी मानते हुए रेल मंत्री भोपाल के निरीक्षण के लिए रवाना हो गए।

less than 1 minute read
Google source verification
asvin.png

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव मंगलवार को एक्शन मोड में नजर आए

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव मंगलवार को एक्शन मोड में नजर आए। वे सुबह सुबह रतलाम आए और नीमच से रतलाम तक चल रहे रेलवे के दोहरीकरण कार्य का निरीक्षण किया। इसके बाद जिले के कई संगठनों ने रेल मंत्री को ज्ञापन दिए जिनमें से कई पर वैष्णव ने तुरंत कार्यवाही भी कर दी। रेल मंत्री कई बार अधिकारियों पर नाराज भी हुए। सालों पुरानी मांगों को भी मानते हुए रेल मंत्री भोपाल के निरीक्षण के लिए रवाना हो गए।

अश्विनी वैष्णव करीब 40 मिनिट तक यहां रहे। इस दौरान उन्हें 111 ज्ञापन दिए गए जिनमें से 3 पर रेल मंत्री ने तुरंत एक्शन लिया। रतलाम की वर्षो पुरानी मांग पिट लाइन, जबलपुर इंदौर ट्रेन का रतलाम तक विस्तार सहित रेल कर्मचारी से जुड़ी मांग पर रेल मंत्री ने एक्शन लिया।

मालवा रेल फेंस क्लब के शिवन राजपुरोहित ने भाजपा नेता शैलेंद्र डागा के साथ रेल मंत्री को बताया कि कुछ ट्रेन सुविधाओं का रतलाम में अभाव है।उन्होंने कहा कि ट्रेन के रखरखाव के लिए पिट लाइन जरूरी है जबकि यहां इसका अभाव है। यह जानकारी लगते ही रेल मंत्री ने रतलाम के लिए
पिट लाइन की तुरंत मंजूरी दे दी। इसी तरह उन्होंने जबलपुर इंदौर ट्रेन का रतलाम तक विस्तार की मांग भी मंजूर की।

इस दौरान रेल संगठन पश्चिम रेलवे कर्मचारी परिषद के महामंत्री शिवलहरी शर्मा ने कर्मचारी की प्रताड़ना का मामला उठाया। इस पर रेल अधिकारियों को फटकार लगाते हुए रेल मंत्री ने कहा कि तीन दिन में इनका काम कर मुझे सूचना दी जाए। ये हमारे कार्यकर्ता हैं, इनको परेशान नहीं किया जाए। सभी की सुनने के बाद रेल मंत्री भोपाल के निरीक्षण के लिए रवाना हुए।

#BREAKING रेल मंत्री ने शुरू किया भोपाल तक निरीक्षण, देखें खास VIDEO