
बारिश बनी आफत... पानी भरे खेतों में सडऩे लगी सोयाबीन
बारिश बनी आफत, सड़ रही सोयाबीन
सुखेड़ा. बारिश ने किसानों को कमर तोड़ कर रखी दी है, खेतों में सोयाबीन की फसल कटाई के साथ निकाली भी जा रही है, लेकिन तीन-चार दिन से रुक रुक कर हो रही आफ़त की बारिश ने नाक में दम कर दिया है। किसानों का कहना है कि 450-500 रुपये प्रति मजदूरी देकर सोयाबीन कटाई जा रही है, किन्तु बारिश के कारण खेतों से बाहर नहीं निकाल पा रहे हैं, जिससे गलन की स्थिति बन गई है। तीन-चार दिन यह स्थिति रहीं तो काफी नुकसान होने का अनुमान है।
बिच्छु डंक के बड़े मरीज
विगत तीन चार दिन से हो रही आफ़त की बारिश के कारण कटीं हुईं सोयाबीन फसल में बिच्छु पनपने लग हैं। सोयाबीन के ढेर उठाने समय ये जहरीले बिच्छु डंक मारने लगे हैं। डॉ. आर सी वर्मा ने बताया कि विगत दिन चार दिन में बिछु डंक लगे तीन मरीज़ आए थे। सोयाबीन के ढेर उठाते समय ध्यान रखें।
Published on:
09 Oct 2022 12:42 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
