
रतलाम/झाबुआ। मध्यप्रदेश में गुरुवार सुबह राजधानी एक्सप्रेस बड़े हादसे का शिकार होने से बच गई। एक ट्रक की टक्कर के बाद राजधानी के दो डिब्बे पटरी से उतर गई। झाबुआ में एक क्रासिंग के पास एक ट्रक रेलवे ट्रैक पर घुस गया। इस बीच तेज रफ्तार राजधानी एक्सप्रेस वहां आ गई। इस घटना में ट्रक के परखच्चे उड़ गए। ट्रक के ड्राइवर की मौत हो गई है। हालांकि यात्रियों के घायल होने के कोई समाचार नहीं हैं।
जानकारी के मुताबिक त्रिवेंद्रम से चलकर हजरत निजामुद्दीन जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस गुरुवार छ बजकर 44 मिनट पर गुजर रही थी। तभी रतलाम और गोधरा के बीच मेघनगर के पास एक ट्रक रेलवे ट्रेक पर आ गया। इस बीच दोनों में जोरदार टक्कर हो गई। ट्रक के परखच्चे उड़ गए। हादसे में ट्रेन में सवार यात्रियों की चीख-पुकार मच गई। सभी यात्री रेलवे ट्रेक पर आ गए।
चार घंटे यातायात बंद रहा
सुबह सूचना मिलने के बाद रतलाम और गोधरा की तरफ से रेलवे का बचाव दल घटनास्थल पर पहुंच गया था। दो प्रभावित कोचों के यात्रियों को अन्य कोचों में शिफ्ट करके रवाना किया। बचाव कार्य के चलते चार घंटे तक रेलवे ट्रेक बंद रहा। प्रभावित कोचों को वहीं पर छोड़ दिया गया।
घटना के वक्त 110 की रफ्तार से थी ट्रेन
बताया जाता है कि सुबह कई यात्री गहरी नींद में थे और ट्रेन की रफ्तार भी 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से थी। तभी ट्रक रेलवे ट्रेक पर आ गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि आसपास के लोग भी आवाज सुनकर घटनास्थल पर पहुंच गए थे।
Disaster helpline no.
(1)Ratlam - 07412- 230126,232230,232382
(2)Indore - 0731-2521046,2521044,2521045
(3)Ujjain : 0734-2555581,2555583,2555586
(4) Nagda
07366-246910,246911,246909
Disaster Numbers RTM
ENQUIRY 01472-230126,
HTC 07412-232230
CMI 01472-232382
Rly Numbers 44131, 45553, 44217
घटना की जांच होगी
इधर, रेलवे बोर्ड ने राजधानी ट्रेन का मामला होने के चलते इसको गंभीरता से लिया है। पश्चिम रेलवे ने जांच के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की समिति बनाने का निर्णय लिया है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक एक कमेटी बनाकर इस मामले की जांच की जाएगी। बताया जा रहा है कि ट्रक रेलवे ट्रेक पर कैसे आ गया। ट्रक रेलवे फाटक तोड़कर भीतर घुसा था या ट्रेक के बगल से गुजर रही सड़क से ट्रेक में घुस गया था।
Updated on:
18 Oct 2018 11:40 am
Published on:
18 Oct 2018 11:21 am
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
