26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे स्टेशन पर महिला से दिनदहाडे़ बलात्कार का प्रयास

पश्चिम रेलवे के रतलाम रेलवे स्टेशन पर रेलवे कर्मचारी एक महिला के साथ मालगोदाम पर निजी कंपनी के कर्मचारी ने बलात्कार का प्रयास किया। जब पीडि़ता मैनेजर के पास शिकायत करने गई तो उसने भगा दिया। पुलिस मामले की कायमी करने व समय रहते आरोपित को पकडऩे के बजाए एक थाने से दूसरे थाने चक्कर लगवाती रही।

3 min read
Google source verification
rape_rape.jpg

रतलाम। एक तरफ देश में बलात्कार के मामलों को लेकर त्वरित कार्रवाई और सख्त कानून की मांग हो रही है दूसरी तरफ पुलिस संजीदगी नहीं दिखा रही है। पश्चिम रेलवे के रतलाम रेलवे स्टेशन पर रेलवे कर्मचारी एक महिला के साथ मालगोदाम पर निजी कंपनी के कर्मचारी ने बलात्कार का प्रयास किया। जब पीडि़ता मैनेजर के पास शिकायत करने गई तो उसने भगा दिया। पुलिस मामले की कायमी करने व समय रहते आरोपित को पकडऩे के बजाए एक थाने से दूसरे थाने चक्कर लगवाती रही।

देश के लाखों परिवार के लिए मोदी सरकार का तोहफा

IMAGE CREDIT: patrika

पीडि़ता ने बताया मंगलवार सुबह 10.50 बजे वो मालगोदाम के करीब टॉयलेट साफ कर रही थी। तब मालगोदाम पर काम करने वाला एक कर्मचारी आया व उसने छेड़छाड़ की और नीचे गिराकर बलात्कार का प्रयास किया। जब शोर मचाया तो वो भाग गया। इसके बाद युवक जहां काम करता है वहां पर मैनेजर को शिकायत करने गई तो मैनेजर ने अश्लील गालियां दी व भगा दिया।

श्रम नीति का विरोध: बैंक सहित केंद्रीय कर्मचारी आठ जनवरी को करेंगे हड़ताल

IMAGE CREDIT: Gang rape with video of class 9 student in Sidhi district of MP, video

जीआरपी ने कहा अजाक का मामला
इसके बाद महिला मंगलवार को जीआरपी थाने गई तो वहां से यह कहकर अजाक थाने जाने की सलाह दे दी गई कि यह मामला वहीं जांच में लिया जाएगा। उधर जाकर शिकायत की जाए। इसके बाद महिला रेलवे में संगठन की नेताओं के पास पहुंची। इसके बाद पीडि़ता रेल संगठन वेस्टर्न रेलवे एम्प्लायइज यूनियन की महिला शाखा अध्यक्ष रंजिता वैष्णव के पास गई। यूनियन पदाधिकारी रंजीता महिला को लेकर अजाक थाने पहुंची जहां पर मात्र आवेदन लेने की कार्रवाई की गई।

VIDEO क्रिसमस: दिनभर खुले रहेंगे यह रेस्टोरेंट

एक दिन बाद आवेदन
अजाक थाने में मंगलवार को आवेदन लेकर बुधवार शाम को फिर जीआरपी थाने पहुंचा दिया गया। इसके बाद अब गुरुवार को पीडि़ता को बयान देने के लिए बुलाया गया है।

रेलवे का निर्णय: रतलाम से लेकर ग्वालियर तक यात्री खुश

आवेदन को जीआरपी थाने भेजा
मामला मीडिया के द्वारा संज्ञान में लाया गया। इसके तत्काल बाद कार्रवाई करते हुए आवेदन को जीआरपी थाने भेजा गया है। कार्रवाई वही से होगी।
- विवेक कुमार सिंह, डीएसपी, अजाक

इसकी जानकारी नहीं
महिला को बयान देने के लिए गुरुवार को बुलाया गया है। पूर्व में महिला कब थाने आई व किसने अजाक थाने भेज दिया इसकी जानकारी नहीं है।
- अभिषेक गौतम, थाना प्रभारी, जीआरपी

पांच घंटे का ब्लॉक, ट्रेन निरस्त, कई देरी से

एमपी में यहां भाजपा को पटकनी, कांग्रेस की जीत

मां सिसकती रही, बेटे ने कर दिया एेसा काम, की पढ़कर आप भी रो देंगे