
रतलाम। एक तरफ देश में बलात्कार के मामलों को लेकर त्वरित कार्रवाई और सख्त कानून की मांग हो रही है दूसरी तरफ पुलिस संजीदगी नहीं दिखा रही है। पश्चिम रेलवे के रतलाम रेलवे स्टेशन पर रेलवे कर्मचारी एक महिला के साथ मालगोदाम पर निजी कंपनी के कर्मचारी ने बलात्कार का प्रयास किया। जब पीडि़ता मैनेजर के पास शिकायत करने गई तो उसने भगा दिया। पुलिस मामले की कायमी करने व समय रहते आरोपित को पकडऩे के बजाए एक थाने से दूसरे थाने चक्कर लगवाती रही।
पीडि़ता ने बताया मंगलवार सुबह 10.50 बजे वो मालगोदाम के करीब टॉयलेट साफ कर रही थी। तब मालगोदाम पर काम करने वाला एक कर्मचारी आया व उसने छेड़छाड़ की और नीचे गिराकर बलात्कार का प्रयास किया। जब शोर मचाया तो वो भाग गया। इसके बाद युवक जहां काम करता है वहां पर मैनेजर को शिकायत करने गई तो मैनेजर ने अश्लील गालियां दी व भगा दिया।
जीआरपी ने कहा अजाक का मामला
इसके बाद महिला मंगलवार को जीआरपी थाने गई तो वहां से यह कहकर अजाक थाने जाने की सलाह दे दी गई कि यह मामला वहीं जांच में लिया जाएगा। उधर जाकर शिकायत की जाए। इसके बाद महिला रेलवे में संगठन की नेताओं के पास पहुंची। इसके बाद पीडि़ता रेल संगठन वेस्टर्न रेलवे एम्प्लायइज यूनियन की महिला शाखा अध्यक्ष रंजिता वैष्णव के पास गई। यूनियन पदाधिकारी रंजीता महिला को लेकर अजाक थाने पहुंची जहां पर मात्र आवेदन लेने की कार्रवाई की गई।
एक दिन बाद आवेदन
अजाक थाने में मंगलवार को आवेदन लेकर बुधवार शाम को फिर जीआरपी थाने पहुंचा दिया गया। इसके बाद अब गुरुवार को पीडि़ता को बयान देने के लिए बुलाया गया है।
आवेदन को जीआरपी थाने भेजा
मामला मीडिया के द्वारा संज्ञान में लाया गया। इसके तत्काल बाद कार्रवाई करते हुए आवेदन को जीआरपी थाने भेजा गया है। कार्रवाई वही से होगी।
- विवेक कुमार सिंह, डीएसपी, अजाक
इसकी जानकारी नहीं
महिला को बयान देने के लिए गुरुवार को बुलाया गया है। पूर्व में महिला कब थाने आई व किसने अजाक थाने भेज दिया इसकी जानकारी नहीं है।
- अभिषेक गौतम, थाना प्रभारी, जीआरपी
Published on:
26 Dec 2019 05:33 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
