
ratlam today top 5 news
रतलाम. शहर में राशन की दुकान पर आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग को मिलने वाले राशन की जमकर अफरा - तफरी हो रही है। इस मामले में वीडियो सामने आने के बाद भी विभागीय अधिकारी एसएच चौधरी कह रहे है कि ट्रक से अफरा - तफरी होती है, एक - दो बोरी सामान जाना कोई अपराध नहीं है। बाद में ध्यान आया कि गलत बोल दिए तो अपनी ही बात से पलटे व कहा कि मामले की जांच की जा रही है। जो गलत है उसको सजा मिलेगी। मामला वार्ड नंबर 37 की शासकीय उचित मूल्य दुकान का है।
शांतिनाथ प्राथमिक उपभोक्ता भंडार वार्ड नंबर 37 पर बाइक नंबर एमपी-43-डीए-9405 पर एक युवक आया व गेहूं से भरी पूरी बोरी को लेकर जाने लगा। इस बीच राशन के लिए लंबी - लंबी लाइन लगी हुई थी। जब दुकानदार से सवाल किया गया कि जो राशन ले जा रहा है वो कौन है तो दुकानदार ने कुछ जवाब नहीं दिया। राशन के लिए लाइन में लगे कुछ लोग ही बोले हर माह इसी तरह राशन ब्लैक में बाजार में जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि जो युवक गेहूं की बोरी लेकर जा रहा था, उसकी दुकान है व वो राशन की दुकान से ही हर माह गेहूं इसी तरह ले जाकर बाजार दर से कम कीमत में बिक्री करता है।
पूर्व में कई बार लगे आरोप
बता दे कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत पूर्व में भी कई बार राशन की अफरा - तफरी के गंभीर आरोप विभागीय अधिकारियों पर लगे है। यहां तक की प्रति सोमवार को होने वाली समीक्षा बैठक में कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने भी इस मामले में अधिकारियों को चेताया है। इसके बाद भी कामकाज के तरीके में बदलाव नहीं आया है।
सीधी बात जिला आपुर्ति अधिकारी एसएच चौधरी से
पत्रिका - राशन की अफरा - तफरी हो रही है।
चौधरी - एक बोरी कोई लेकर जाए ये अफरा - तफरी नहीं होती। पूरा ट्रक गायब हो तब ऐसा कहते है।
पत्रिका - मतलब एक बोरी कोई को भी ले जाने की छुट है।
चौधरी - नहीं - नहीं, मेरा मतलब ऐसा नहीं है। अब ये जांच का मामला है कि कौन व क्यों ले गया।
पत्रिका - किसी को जांच के लिए तय किया गया।
चौधरी - सहायक को बोला है, वो करेंगे।
पत्रिका - ये तय हुआ कितने दिन में जांच रिपोर्ट आएगी।
चौधरी - एक - दो दिन में आ जाएगी।
Published on:
11 Mar 2023 10:39 am
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
