
bsnl
रतलाम. भारतीय दूरसंचार निगम (बीएसएनएल) में ऐच्छिक सेवानिवृत्ति योजना में आवेदन नहीं करने वाले कर्मचारियों पर तबादले की तलवार लटक गई है। सरकार ने यह आदेश जारी कर दिए है कि जो ऐच्छिक सेवानिवृत्ति योजना में पात्र होने के बाद भी भाग नहीं ले रहे हैं उनको देशभर में कही भी तबादला कर दिया जाएगा। इसके बाद से कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है। अब तक पात्र 118 में से 98 ने आवेदन दे दिए हैं।
बीएसएनएल में एच्छिक सेवानिवृत्ति योजना को नवंबर माह में लागू किया गया था, और 3 दिसंबर इसके लिए अंतिम तारीख है। असल में बीएसएनएल लंबे समय से घाटे में चल रहा है। कर्मचारियों को वेतन दो से तीन माह में मिल रहा है। इसके बाद सरकार ने 50 वर्ष से अधिक उम्र के कर्मचारियों के लिए ऐच्छिक सेवानिवृत्ति योजना को इसी माह लागू किया है। योजना को चुनने पर कर्मचारी को सरकार पूरा शेष रहे कार्यकाल का भुगतान करेगी।
योजना को लागू होने के बाद से ही इसको लेकर गहमा-गहमी शुरू हो गई थी। अब सरकार के तबादला करने के ताजा आदेश के बाद हड़कंप हो गया है। सरकार ने यह आदेश जारी कर दिया है कि जो 50 वर्ष से अधिक की उम्र का है व त्यागपत्र नहीं देगा उसको देशभर में कहीं भी तबादला कर दिया जाएगा।
ऐच्छिक सेवानिवृत्ति योजना
यह तो स्वाभावित बात है कि जब ऐच्छिक सेवानिवृत्ति योजना में पद रिक्त होंगे तो उसकी पूर्ति करने के लिए यहां के कर्मचारी को किसी स्थान पर तो अन्य स्थान के कर्मचारी को रतलाम भेजा जाएगा। अब तक 98 आवेदन आ गए है।
- एमके श्रीवास्तव, महाप्रबंधक, बीएसएनएल
Published on:
13 Nov 2019 11:10 am
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
