रतलाम। आगामी मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई में कलेक्टर के साथ विधिक अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। इस मामले में निर्णय जनसुनवाई के बाद कलेक्टर ने लिया है। कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार ने बताया ये देखने में आ रहा है कि कुछ मामले सीधे कानूनी होते है, ऐसे में जनसुनवाई में निर्णय नहीं लिया जा सकता है। इसके बाद ये तय किया है कि अब प्रति मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान विधिक अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।