रतलाम

देखें वीडियो : दूसरे दिन भी चला अंचलों में अतिक्रमण हटाने का अभियान

अब तक 182 करोड़ रुपए बाजार मूल्य की जमीन कराई मुक्त

less than 1 minute read
Jan 08, 2023
Ratlam Collector News

रतलाम. जिले में रविवार को भी प्रशासन का बुलडोजर भू माफियाओं के कब्जे वाली जमीनों पर चला। राजस्व व पुलिस विभाग के अधिकारी मिलकर चार अलग-अलग स्थान पर पहुंचे व वर्षो से कायम अतिक्रमण पर जेसीबी चलाई। शनिवार व रविवार को मिलाकर अब तक 182 करोड़ रुपए बाजार दर की सरकारी जमीन के अतिक्रमण पर जेसीबी चल चुकी है।

रविवार को 2.620 एकड़ भूमि पर कायम अतिक्रमण पर कार्रवाई की गई व 32 करोड़ रुपए मूल्य की सरकारी जमीन को मुक्त कराया गया। प्रशासन की टीम ने रविवार को विरियाखेड़ी, घटला- भटूनी, कारोदा गांव में पहुंचकर कायम किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की। ये सभी अवैध कब्जे सरकारी जमीन पर थे।

शनिवार को हुई थी कार्रवाई

शनिवार को कार्रवाई करते हुए करीब 150 करोड़ रुपए मूल्य की बाजार दर की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया था। इस दौरान 23.50 हेक्टेयर सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाया था। जिले में शनिवार से ही प्रशासन की टीम शासकीय बेशकीमती जमीनों को अतिक्रमण से मुक्त करवाने की कार्रवाई कर रही है। शनिवार सुबह प्रताप नगर बाईपास और सेजावता बाईपास पर एक साथ पहुंची और कार्रवाई शुरू की थी। अब रविवार को भी कार्रवाई की गई। इस दौरान शहर एसडीएम संजीव केशव पांडे, शहर व नजूल तहसीलदार अनिता चाकोटिया सहित राजस्व व पुलिस विभाग का अमला साथ रहा।

Published on:
08 Jan 2023 06:29 pm
Also Read
View All

अगली खबर