17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सामूहिक दुष्कर्म के मामले होगा लाइव डिटेक्टिव टेस्ट

- उज्जैन पुलिस से मांगा महिला व पति की रेकार्ड, वहीं परिजनों ने आरोपी युवक की घटना के समय उपस्थिति घर पर बताई

2 min read
Google source verification
patrika

रतलाम। जावरा थाना क्षेत्र के हुसैन टेकरी पर चार लोगों के द्वारा महिला से सामूहिक दुष्कर्म करने के मामले में केस झूठा होने के संदेह और परिजनों द्वारा सीसीटीवी फुटेज घटना के समय नागदा के उपलब्ध कराने के बाद पुलिस ने लाइव डिटेक्ट टेस्ट कराने की तैयारी शुरू कर दी है। वहीं सभी के आपराधिक रिकार्ड भी उज्जैन से मंगवाकर उनकी रंजिशों के मामले में भी पुलिस तफ्तीश कर रही है।

22 दिसंयहबर को नागदा के चेतनपुरा निवासी एक २८ वर्षीय महिला हुसैन टेकरी पर दर्शन के लिए पहुंची थी। टेकरी से वापस लौटते समय पति का दोस्त विक्की पिता घासीराम निवासी बिरलाग्राम मिला, वह इस महिला को नई चूल के सामने बने खंडहर में जबरन ले गया। यहां उसके दोस्त कालू पिता घासीराम, धोनी उर्फ पप्पू और एक अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर दुष्कर्म किया। चारों ने इस महिला को चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। नजदीक से एक मोटरसाइकिल गुजरने पर बदमाश मौके से भाग खड़े हुए। उक्त मोटरसाइकिल चालक की मदद से यह महिला वापस नागदा पहुंची और पति को जानकारी दी। अगले दिन जावरा पहुंचकर चारों दुष्कर्मियों के खिलाफ एफआईआईआर दर्ज करवाई गई थी। पुलिस दूसरे दिन जिला अस्पताल में महिला का मेडिकल दुकान पर सामान लेने गया था। किराना की दुकान के सीसीटीवी कैमरे में समय के साथ उसकी उपस्थिति दर्ज है। महिला ने यह पूरा मामला उसके पति और अशोक पंडित के ईशारे पर दर्ज कराया है। पूर्व में भी उनके झगड़े हो चुके है। परिवार ने मांग की है कि मामले का डीएनए टेस्ट को सच खुद ब खुद सामने आ जाएगा। महिला पूर्व में अन्य पर दुष्कर्म और मारपीट का मामला दर्ज करा चुकी है। वह प्रकरण जांच में झूठा था, रुपए एेंठ कर राजीनामा कर लिया था। महिला ने जितेंद्र से दूसरा विवाह किया है। दोनों पूर्व से शादीशुदा है, उसके बाद अपने जीवन साथी को छोड़कर प्रेमविवाह किया है।

अवैध शराब के कारोबार का झगड़ा

नागदा पुलिस से पूछताछ में सामने आया है कि अशोक पंडित और विक्की पुराने अवैध शराब के कारोबारी है। जिसके चलते व्यवसायी प्रतिस्पर्धा के चलते आपस में रंजिश है। कई प्रकरण एक दूसरे पर दर्ज है। कुछ समय पूर्व में ३०७ का प्रकरण भी झूठा दर्ज कराया गया था। अशोक पंडित पर मारपीट व आबकारी एक्ट में १४ प्रकरण नागदा थाने में दर्ज है। वहीं जितेंद्र के खिलाफ अपहरण व दुष्कर्म में दो और मारपीट में दो कुल चार प्रकरण नागदा थाने में दर्ज है। जबकि विक्की उर्फ विकास बलाई के खिलाफ तीन प्रकरण जुआ व सट्टा तथा एक मारपीट में नागदा थाने में दर्ज है। राजा उर्फ राधेश्याम पर लूट, सट्टा, मारपीट में छह प्रकरण दर्ज है। एनएसए की कार्रवाई भी की गई है। मुनीर के खिलाफ मारपीट, सट्टा में ११ प्रकरण दर्ज है। अम्बाराम उर्फ पप्पू के खिलाफ मारपीट में दो प्रकरण दर्ज है। इनके बीच धंधे को लेकर झगड़ा चलता रहता है।

कई बिन्दुओं पर चल रही जांच

महिला के बयान के बाद प्राथिमक रूप से सामूहिक दुष्कर्म में प्रकरण दर्ज कर मामले में कार्रवाई की गई है। जांच के दौरान कई बिन्दु सामने आए है। दो गुट में अवैध कारोबार को लेकर प्रतिस्पर्धा की लड़ाई है। जिसके चलते एक दूसरे पर झूठे प्रकरण दर्ज कराते है। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है कि प्रकरण झूठा तो नहीं है। वहीं परिजनों के द्वारा बताया गया है कि सीसीटीवी में वह घटना के समय नागदा था। इन फुटैजों को भी वेरीफाई किया जा रहा है। जांच में अगर कोई बेकसूर होगा तो उसे बाहर भी निकाला जाएगा।

- राजेश सहाय, एएसपी