11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

मध्यप्रदेश का रण : विधानसभा चुनाव-2023 #Ratlam छह माह के अंतराल में हुए चुनाव में घट गया था मतदान

कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी दो बार भोपाल जाकर राज्य स्तरीय बैठक निर्वाचन आयोग के साथ कर चुके है।

2 min read
Google source verification
ratlam election 2023 hindi news

ratlam election 2023 hindi news

रतलाम. विधानसभा चुनाव 2023 के लिए प्रशासनिक स्तर पर अब तैयारियां धीरे - धीरे शुरू हो गई है। अब तक कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी दो बार भोपाल जाकर राज्य स्तरीय बैठक निर्वाचन आयोग के साथ कर चुके है। मतदान को बढ़ावा देने के अभियान की शुरुआत भी हो रही है। इन सब के बीच 2018 में हुए विधानसभा चुनाव व 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के पांचों विधानसभा सीट पर हुए मतदान को देखें तो इसका प्रतिशत घटा हुआ नजर आएगा। इसी बात को ध्यान में रखकर अब प्रशासन मतदान बेहतर हो, इसकी तैयारी करना शुरू कर चुका है।

जिले में 2018 के विधानसभा चुनाव में पांचों विधानसभा सीट पर मिलाकर कुल 82.18 प्रतिशत हुआ था, इसमें पुरुषों का 84.13 तो महिलाओं का योगदान 80.14 प्रतिशत रहा था, जबकि बात छह माह बाद हुए लोकसभा चुनाव की हो तो जिले में कुल मतदान घटकर 79.96 प्रतिशत हुआ था। इसमें पुरुषों का 82.72 तो महिलाओं का 77.10 प्रतिशत मतदान हुआ था। कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी सूर्यवंशी ने बताया कि मतदान हर वर्ग का बेहतर हो, इसके लिए कार्यक्रम बन रहे है। महिलाओं की भागीदारी भी इसमें बढ़ाई जाएगी।

मतदान के प्रति रुचि कम

पुरुषों के मुकाबले देखा जाए तो महिलाओं में दोनों प्रमुख चुनाव में मतदान के प्रति रुचि कम नजर आई है। अब कलेक्टर ने सूर्यवंशी ने योजना बनाई है कि जिले में हर विधानसभा सीट से महिलाओं का मतदान प्रतिशत कम से कम 85 प्रतिशत कराया जाए। इसके लिए अलग-अलग चरण में जागररूकता के आयोजन होंगे। हालांकि 2018 में महिलाओं ने सबसे अधिक मतदान सैलाना विधानसभा सीट से कुल 87.05 प्रतिशत किया था। ये तब हुआ जबकि सैलाना आदिवासी वर्ग के लिए आरक्षित सीट है। जबकि साक्षर कहे जाने वाले शहर रतलाम में 30 प्रतिशत महिलाएं ऐसी भी थी जो घर से मतदान के लिए बाहर नहीं आई थी। इसलिए अब युवाओं के साथ - साथ महिलाओं का मतदान प्रतिशत बेहतर रहे, इस पर पूरा फोकस रहेगा।

ऐसे समझे प्रतिशत को

क्षेत्र विस लोकसभा 2018 2019

ग्रामीण 85.10 83.76

रतलाम शहर 71.82 73.08

सैलाना 88.35 85.98

जावरा 83.40 77.77

आलोट 82.21 79.23

कुल 82.18 79.96