रतलाम। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो नीमच ने कार्रवाई करते हुए 82 बैग में भरा हुआ 1647.230 किलो पोस्ता भूसा जब्त किया है। ब्यूरो के अनुसार एक की इस मामले में गिरफ्तारी की है। हालांकि इसके पूर्व जिनको गिरफ्तार किया, उनसे पूछताछ में क्या बाहर आया, ये कभी ब्यूरो ने नहीं बताया है। जारी जानकारी के अनुसार नीमच के दल को सूचना मिली की चित्तौडग़ढ़ जयपुर हाइवे पर एक ट्रक से तस्करी हो रही है। इसके बाद मुखबिर से मिली सूचना के अनुसार दल को लगाया। तस्करी के सामान को छिपाकर रखा था। मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।