रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में माही नदी काे छलनी करने का काम जारी है। अघैध खनन करने वालों को पकड़ने में विभागीय अमला पूरी तरह से नाकारा साबित हो रहा है। रतलाम से बाजना जाने के दौरान पूरे मार्ग पर जहां – जहां माही नदी आ रही है, हर तट पर अवैध खनन करने वाले सक्रिय है।