17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ratlam Job : यहां 18 से 40 वर्ष तक ग्यारंटी से मिलेगी नौकरी

आईटीआई परिसर में मेगा जॉब फेयर 22 फरवरी को

2 min read
Google source verification
jobs.jpg

रतलाम. जिला प्रशासन तथा रोजगार कार्यालय द्वारा मेगा जॉब फेयर आईटीआई परिसर सैलाना रोड पर आयोजित किया जाएगा। आगामी 22 फरवरी को होने वाले आयोजन में 25 से 30 निजी क्षेत्र की कंपनियां हिस्सा लेंगी। कंपनियां विभिन्न पदों पर भर्ती करेंगे।

कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम द्वारा मेगा जॉब फेयर के सफल आयोजन हेतु विभिन्न अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए हैं। जॉब फेयर में कंपनियों द्वारा कंप्यूटर एवं मशीन ऑपरेटर, सेल्स एग्जीक्यूटिव, सेल्समैन, वर्कर, हेल्पर, सुपरवाइजर, मार्केटिंग, सिक्योरिटी गार्ड, ट्रेनी अपरेंटिस, मैनेजर, प्रॉपर्टी एसोसिएट, एडवाइजर, रिलेशनशिप ऑफीसर, एजेंट्स, टेक्नीशियन, अकाउंटेंट जैसे कई पदों पर भर्ती की जाएगी। शैक्षणिक योग्यता कक्षा पांचवी से लेकर स्नातक की रहेगी। आयु 18 से 40 वर्ष तक के मध्य होना चाहिए।

आईटीआई प्राचार्य यूपी अहिरवार ने बताया कि जॉब फेयर में शामिल होने वाली ख्याति प्राप्त कंपनियों में मदरसन सुमी, ग्रो वर्ल्ड बायोटेक, नवशक्ति बायोकाप, नवभारत फर्टिलाइजर, बाईजूस, मैग्मा एंडरसन बैंक, जस्ट डायल, एनआईआईटी होम फर्स्ट फाइनेंस, एलएनटी एहमदाबाद, एसआईएस सिक्योरिटी नीमच, टाइगर सिक्योरिटी, जीआर इंडस्ट्री, मेटल पावर, नीरज फूड्स, केलांस सॉफ्टवेयर, माही सेल्स, रैपिड आरओ सिस्टम, प्रथम सेल्स, टाटा प्ले, भारती एक्सा, एसेंसिव एजुकेयर, एसआईसी, पटेल मोटर्स रतलाम, पगारिया ग्लोबल मार्केटिंग आलोट, सरदार पटेल इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंस जावरा शामिल है।

जिला प्रशासन तथा रोजगार कार्यालय द्वारा मेगा जॉब फेयर आईटीआई परिसर सैलाना रोड पर आयोजित किया जाएगा। आगामी 22 फरवरी को होने वाले आयोजन में 25 से 30 निजी क्षेत्र की कंपनियां हिस्सा लेंगी। कंपनियां विभिन्न पदों पर भर्ती करेंगे। इच्छुक आवेदक 22 फरवरी को 10ः30 बजे से शाम 4 बजे तक शासकीय आईटीआई सैलाना रोड रतलाम में अपने फोटो, शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र, रोजगार पंजीयन, पासपोर्ट साइज के दो फोटोग्राफ, आधार कार्ड की छाया प्रति एवं बायोडाटा के साथ उपस्थित हो सकते है।