20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब हर कोई होगा जैन, यहां पढे़ं पूरा मामला

अब हर कोई होगा जैन, यहां पढे़ं पूरा मामला

2 min read
Google source verification

रतलाम। अब हर कोई होगा जैन, ऐसा इसलिए कि अब अपने नाम और सरनेम के पीछे समाज का हर व्यक्ति जैन लगाएगा और उसकी पहचान भी जैन ही होगी। इस अभियान की शुरुआत एक संकल्प के साथ वृहद स्तर पर हो चुकी है और सबसे पहले ऐसा करने वालों में है राष्ट्रीय जैन माईनॉरिटी आर्गेनाईजेशन सदस्य सुनिल सिंघी जैन जो केंद्रीय राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त है ने इंदौर के एक कार्यक्रम में संकल्प लेकर इस अभियान की शुरुआत भी कर दी है।अब तक जैन समाजजन जो अलग-अलग सरनेम से जाने और पहचाने जाते रहे हैं, लेकिन अब संकल्प के साथ अभियान से जुड़कर नाम और सरनेम के पीछे जैन लगाएंगे।

इंदौर से की शुरुआत
इस प्रकार के संकल्प अभियान की शुरुआत शीघ्र ही रतलाम में होने वाली है। इसके लिए राष्ट्रीय जैन माईनॉरिटी ऑर्गेनाईजेशन के सदस्य सुनिल सिंघी जैन केंद्रीय राज्य मंत्री को इंदौर में नक्षत्र गार्डन में मध्य प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अशोक जैन चौटाला, राष्ट्रीय जैन माईनॉरिटी ऑर्गेनाईजेशन के जिलाध्यक्ष प्रदीप छिपानी जैन, कमलेश बम जैन आदि लोगों ने सिंघी को रतलाम आने का निमंत्रण दिया। साथ ही इंदौर प्रवास के दौरान चर्चा करते हुए सभी ने सरनेम के आगे 'जैनÓ लगाने का संकल्प लिया।

घर-घर जाकर करेंगे प्रेरित
जिलाध्यक्ष प्रदीप छिपानी जैन ने बताया कि शहर में 25 हजार से अधिक समाजजन रतलाम में है। 100 से अधिक गोत्र है। रतलाम में भी शीघ्र ही इस अभियान की शुरुआत करते हुए समाजजनों को सरनेम के पीछे जैन लगाने के लिए प्रेरित किया जाएगा, इसकी शुरुआत इंदौर से हो चुकी है। जैन समाज के हर घर में पेम्पलेट पहुंचाकर प्रेरित किया जाएगा की अब जो भी सरनेम लगा रहे है उसके पीछे जैन जरूर लगाए।

संगठन को मिलेंगी मजबूती
ऐसे होने से अभियान के बाद जैन संगठन को मजबूती मिलेंगी। इंदौर में यह भी चर्चा की गई कि हर घर के आगे अंहिसा परमो धर्म की मोनो लगाया जाए, जिसके साथ नेमप्लेट पर नाम और सरनेम के पीछे जैन लिखी रहेंगी। छिपानी ने बताया कि महाराजश्री के प्रेरणा से प्रतिदिन केशलोच का कार्यक्रम चल रहा है। अब तक 251से अधिक केशलोच हो चुके हैं और निरंतर जारी है।