
ratlam lok sabha chunav 2024
रतलाम। लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी मनमानी खर्च नहीं कर सकेंगे। उन्हें निर्वाचन आयोग को पाई-पाई का बिल और हिसाब देना होगा। आयोग ने प्रत्याशियों को वस्तुओं की मूल्य सूची की जारी की है। एक समोसा और एक चाय के 20 रुपए, मसाला डोसा के 40, चिली पनीर के लिए 210 रुपए, मंचूरियन के 160 रुपए प्लेट दर तय की है। इसके अलावा वीआईपी लंच पैकेट के 200 रुपए, पानी की बोतल 20 रुपए, कोल्डड्रिंक 15 रुपए (200 एमएल), कुल्फी प्रति नग 10 रुपए, कॉफी के 15 रुपए खर्च में जुड़ेगे। कार्यकर्ताओं को मंचुरियन, दाल बाटी, कुल्फी सहित अन्य वस्तु नेताजी से मिलेगी।
इसी तरह रतलाम का नमकीन 260 रुपए किलो, मावाबाटी 320 रुपए, दहीबडे़ 35 रुपए, जलेबी 250 रुपए से लेकर 400 रुपए, पावभाजी 130 रुपए प्लेट, चाउमीन 130 रुपए प्लेट, आलू की टिकिया 20 रुपए, साग पुड़ी 15 रुपए, दाल बाफले 50 रुपए खर्च में जोडे़ जाएंगे। इसी तरह होटल में रूम बुक करने पर कमरे का 900 रुपए से लेकर 1200 रुपए तक व्यय किए जा सकेंगे। माला 10 रुपए से लेकर 500 रुपए तक की ली जा सकेगी।
इसके लिए भी दर तय
तकनीकी के युग में अब नेताजी सोशल मीडिया पर भी प्रचार करते है। ऐसे में 30 सैकंड की वीडियो क्लिप के 1500 रुपए से लेकर 10000 हजार रुपए तक नेताजी को व्यय करने का अधिकार रहेगा। पार्टी की तरफ से स्टार प्रचारक के आने पर कुलर लगता है, इसके लिए 500 रुपए प्रति नग मंजूर किए है।
नजर रखेंगी आयोग की टीमें
जिला निर्वाचन विभाग की ओर से गठित कमेटी प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार में होने वाले खर्च का पूरा हिसाब रखेगी। प्रत्याशियों को जीएसटी बिल के साथ 17 अन्य खर्चों के हिसाब निर्वाचन विभाग को देना होगा। इसके लिए विधानसभा वार टीमें भी बनाई गई हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी की अगुवाई में रेट निर्धारण किया गया है।
हर व्यय पर रहेगी नजर
जिले में निर्वाचन के दौरान हर प्रकार के व्यय पर नजर रखी जाएगी। इसके लिए दल बनाए है। कमेटी ने चुनाव में होने वाले व्यय के लिए राशि की दर तय की है।
- राजेश बाथम, कलेक्टर, रतलाम
Published on:
19 Mar 2024 10:01 am
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
