
ratlam mla
रतलाम. औद्योगिक क्षेत्र के सड़कों के लिए लगभग 12 से ₹15 करोड़ की आवश्यकता है।इसमें से भोपाल से दो करोड़ रुपए का आवंटन हो चुका है।
यह घोषणा लघु उद्योग भारती रतलाम इकाई के संस्थापन समारोह में मुख्य अतिथि विधायक चेतन्य काश्यप ने की| समारोह में विधायक काश्यप ने कहा कि वे जल्द से जल्द बची हुई सड़कों के लिए भी शेष राशि का आवंटन करवाने की पूरी कोशिश करेंगे।इस मौके पर लघु उद्योग भारती के प्रदेश अध्यक्ष महेश गुप्ता ने शासन की नीतियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने सोलर ऊर्जा की प्रोत्साहन नीति को लेकर कहा कि यदि उद्योगपति अपने आसपास की इकाइयों में मिलकर सोलर पैनल लगवाते हैं,तो बाहर की कंपनियां अपने इन्वेस्टमेंट से सोलर के पैनल और उसका स्ट्रक्चर लगाएंगे और अगले 10 साल तक लगभग 4 रूपए प्रति यूनिट के हिसाब से बिजली की सप्लाई इकाइयों को दी जाएगी| 10 साल खत्म होने पर सोलर पैनल उन इकाइयों में ही लगे रहेंगे और अगले 15 साल तक उद्योग उत्पादित बिजली मुफ्त प्राप्त कर सकेंगे।
गुप्ता ने लघु उद्योग भारती रतलाम इकाई के लिए चंद्रप्रकाश अवतानी को अध्यक्ष और गोविंद मालपानी का मनोनयन सचिव पद के लिए किया। मालवा प्रान्त सह व्यवस्था प्रमुख माधव काकानी ने भी सम्बोधित किया| इस अवसर पर नव मनोनीत अध्यक्ष अवतानी ने अपनी कार्यकारिणी की घोषणा की। इसमें शैलेंद्र सुरेखा, कुश अवतानी, अंचित पोरवाल, सचिन छाजेड़,धर्मेंद्र मारू, रोहित मालपानी, प्रवीण कसेरा, पूनम चंद्र छाबड़ा,आशीष अग्रवाल, अनिल सारा, रिंकू कृष्णानी, रघुवीर सोलंकी, महेश शर्मा,रूपचंद्र मल्होत्रा एवं रोनक चोपड़ा शामिल किए गए है।अंत ने विशेष आमंत्रित मुकेश जैन द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया।
Published on:
27 Oct 2021 09:08 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
