19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मजदूरी कर लौट रही किशोरी को घर छोडऩे के बहाने युवकों ने किया दुष्कर्म

18 साल की युवती ने शिवगढ़ थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट

2 min read
Google source verification
patrika

मजदूरी कर लौट रही किशोरी को घर छोडऩे के बहाने युवकों ने किया दुष्कर्म

रतलाम। मजदूरी करके घर जाने के लिए तैयार खड़ी केलदा की एक 18 साल की किशोरी को दो युवकों ने बाइक से घर छोडऩे के बहाने अपहरण कर लिया और कुछ दिन तक बंधक बनाकर रखा। इस दौरान उसके साथ दुष्कर्म भी किया। चार दिन बाद उसे रामपुरिया फंटे पर छोड़कर चले गए। युवती ने परिजनों के साथ रविवार को शिवगढ़ थाने पहुंचकर दोनों लड़कों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया है।
युवती ने पुलिस को बताया कि वह 15 अक्टूबर को गांव से मजदूरी करने के लिए गांव खेड़ा गुर्जर गई थी। शाम को मजदूरी छुटने पर वह घर के लिए वापस जाने के लिए मकान के बाहर आई तभी सुखराम पिता रामा कटारा मोटरसाइकिल लेकर आया और कहने लगा कि तुम्हे घर छोड़ दूंगा। इसी दौरान एक अन्य युवकमुन्ना पिता रंगू मईड़ा नामक पालडिय़ा निवासी युवक भी आया और दोनों के साथ बाइक पर बैठ गया। ये दोनों मुझे माही पुल तरफ ले गए तो मैंने विरोध किया। इस पर ये जबरन बाइक से माही पुल तक ले गए और यहां से वे माही पुल के पास बनी झौपड़ी में ले गए और कुछ दिनों तक बंधक बनाकर रखा। इस दौरान इन्होंने मेरे साथ दुष्कर्म किया। बाद में पिछले बुधवार को वे धमकी देते हुए रामपुलिया फंटे पर छोड़ गए। साथ ही कह गए कि इस घटना का उल्लेख किसी से किया तो जान से मार देंगे। डर के कारण वह रामपुरिया में अपनी बहन के यहां चली गई। बाद में उसने अपनी बहन और भाई को इस घटना के बारे में बताया तो वह सभी के साथ थाने पर रिपोर्ट लिखाने पहुंची। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा ३६६, ३७६ और 503 में प्रकरण दर्ज किया
इधर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो
रतलाम. शहर के वीरियाखेड़ी क्षेत्र में १५ साल की मानसिक रूप से कमजोर बालिका के साथ आमिरखान नामक युवक द्वारा किए गए दुराचार के मामले में आरोपी युवक पर कड़ी कार्रवाई की जाए। साथ ही मानसिक रूप से बीमार बालिका के समुचित उपचार की व्यवस्था भी की जाए। यह मांग विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने पुलिस अधीक्षक को दिए ज्ञापन में की। विहिप जिला उपाध्यक्ष मीना भावसार, जिला मंत्री मनोज सरवंशी और चेष्टा पंवार ने पुलिस अधीक्षक को दिए पत्र में कहा कि आरोपी के खिलाफ फास्ट ट्रेक कोर्ट में मुकदमा चलाकर कड़ी सजा दिलवाई जाए जिससे कोई दूसरा व्यक्ति इस तरह की हरकत किसी बच्ची के साथ नहीं कर सके।