18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किसानों ने कहा व्यापारी पहले पूछते हैं भावांतर का है क्या, फिर भाव कम या ज्यादा लगाते हैं…

एसडीएम धोटे और तहसीलदार पहुंचे किसानों के बीच पूछी परेशानी, सचिव को व्यवस्था सुधारने के दिए निर्देश

2 min read
Google source verification
patrika

किसानों ने कहा व्यापारी पहले पूछते हैं भावांतर का है क्या, फिर भाव कम या ज्यादा लगाते हैं...

रतलाम। जो व्यापारी सोयाबीन खरीद रहे हैं उन्हे ये अधिकार है क्या, कि पहले पुछेंगे की भावांतर में है के नहीं है, इसके बाद बोली चालू करे, अगर किसान ने बोल दिया कि भावांतर में है तो भाव कम बोलते है और नहीं बोल दिया तो ज्यादा के भाव बोलते हैं। यह कहना था शहर एसडीएम राहुल धोटे के समक्ष नीलामी के दौरान कृषकों का, जब एसडीएम ने पूछा की ऐसा कौन कर रहा है तो कृषकों ने कहा कि भावांतर का पूछकर बोली लगा रहे है व्यापारी लोग। इस पर एसडीएम ने मौके पर खड़े मंडी सचिव एमएल बारसे को कहा कि व्यवस्था बदलो और पहले नीलामी करवाओ इसके बाद जो भी लिखवाना हो लिखवाओ। एसडीएम ने किसानों को समझाइश देते हुए कहा कि अब किसानों की उपज पहले नीलाम की जाएगी, इसके बाद पूछा जाएगा। इसके बाद एसडीएम ने मौके पर रह इस संबंध में मंडी प्रांगण में एलाउंस भी करवाया।
गुरुवार को महू-नीमच रोड स्थित कृषि उपज मंडी में अधिक आवक के चलते एसडीएम शहर राहुल धोटे और तहसीलदार गोपाल सोनी दोपहर मंडी में पहुंचें। नीलामी प्रक्रिया देखी और किसानों की समस्या सुनकर मंडी सचिव को भी निर्देशित किया कि व्यवस्था सुधारे, ताकि किसान परेशान न हो। मौके पर एसडीएम धोटे ने व्यापारी मनोज जैन को बुलाकर पूछा की किस प्रकार से किसानों को पेमेंट का भुगतान कर रहे हैं, इस पर जैन ने बताया कि १० हजार रुपए नगद दे रहे है, बाकि आरटीजीएस कर रहे हैं। एसडीएम ने कहा देर तो नहीं हो रही है, किसानों की शिकायत है कि चार-चार पांच-पांच दिन में राशि मिल रही है। जैन कहा कि मैं तो समय पर कर रहा हूं, मैरे बैंक स्टेटमैंट पर मालून पड़ेगा की में समय पर कर रहा हूं के नहीं। एनईएफटी की भी २४ घंटे की मियाद है। बैंक वाले भी कह रहे ५०-५०, ६०-६० एक साथ मत लाओ, एसबीआई बैंक कह रही है आप भी उन्हे बोलो। एसडीएम ने कहा कि नियमित १० व्यापारी है तो उनसे पूछ लो और बैंक से बात कर समस्या हल करवाएंगे। सोयाबीन के भाव भी पूछकर एसडीएम ने उपज भी देखी।
मंडी में पर्याप्त ट्रॉली, किसान अपनी उपज 26 को ना लाए
किसानों के कहे अनुसार अब नीलामी के समय व्यापारियों द्वारा नहीं पूछा जाएगा कि कहां बैचना है, उपज। एलाउंस करवा दिया है। पर्याप्त मात्रा में मंडी परिसर में ट्रालियां आ चुकी है, १८४ ट्रालियां गुरुवार को भी नीलाम होना शेष रह गए है। ट्रालियों का आना देर रात तक जारी है। कृषक अपनी सोयाबीन उपज २६ अक्टूबर को लेकर नहीं आए। शनिवार-रविवार को छुट्टी है। इसलिए किसान भाई ध्यान दे और होने वाली असुविधा से बचे।
एमएल बारसे, सचिव कृषि उपज मंडी, रतलाम