9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रतलाम

देखें VIDEO : है राम! #Ratlam में मरीजों के साथ कर रहे इस अस्पताल में खेला

अगर आप मध्यप्रदेश के रतलाम में महिलाओं के लिए बने सरकारी अस्पताल में अपने परिवार के किसी सदस्य को भर्ती करने का मन बना रहे है तो मरीज के साथ - साथ बर्तन भी साथ लेकर जाए, क्योंकि यहां पर मरीजों को खाना कभी लोटे में तो कभी गिलास में दिया जा रहा है। इसके अलावा जिला अस्पताल में तो मरीज किसी भी प्रकार की बीमारी का हो, भोजन एक जैसा दिया जा रहा है। मेडिकल के एक्सपर्ट्स ने इसे गलत व जानलेवा बताया है।

Google source verification

रतलाम. मध्यप्रदेश के रतलाम में महारानी राजकुंवर जिला अस्पताल हो या महिला व शिशु रोग शासकीय अस्पताल, यहां पर भर्ती होने वाले मरीजों को दो समय दिए जाने वाले भोजन में खेला हो रहा है। कायदा कहता है कि हार्ट अटैक व प्रसुताओं के भोजन की गुणवत्ता अलग-अलग होती है, लेकिन दोनों अस्पताल में एक जैसा भोजन बनाकर मरीजों को दिया जा रहा है। बड़ी बात ये है कि आपको बीमारी कोई सी भी हो, भोजन वो ही मिलेगा, जो बनाने वाला देगा। एमसीएच में तो भोजन के लिए साथ में बर्तन भी मरीजों को ही लाना होता है।शासकीय जिला अस्पताल व एमसीएच में सुबह 9 बजे पोहा व दलिया, दूध देने का नियम है। यहां भर्ती मरीजों के अनुसार दलिया व दूध इतना पानीदार होता है कि लेने का मन ही नहीं करता। पोहा देने की बात कागज में है, हकीकत में पोहा मरीजों के बजाए चहेते कर्मचारियों में बांटा जा रहा है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8m9gdz