
mobile numbers
मध्यप्रदेश में बड़ी कार्रवाई की गई है। पुलिस ने हजारों मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिए हैं। रतलाम Ratlam पुलिस ने यह कार्रवाई की है। यहां साइबर फ्रॉड के खिलाफ मुहिम चलाई जा रही है जिसके अंतर्गत एसपी SP अमित कुमार ने यह कदम उठाया है। देशभर की तरह रतलाम में भी साइबर ठगी के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है। साइबर जालसाज मोबाइल फोन से फर्जी लिंक भेजकर लोगों के खातों से रकम उड़ा रहे हैं। ऐसे में पुलिस सक्रिय हुई और जांच पड़ताल के बाद हजारों मोबाइल नंबरों को ब्लॉक कर दिया।
साइबर जालसाज मोबाइल कॉल कर कई तरह के लालच देते हैं। लिंक भेजते हैं जिसपर क्लिक करते ही लोगों के खाते खाली हो रहे हैं। साइबर ठगी के ऐसे मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। ये जालसाज सामान्यत: फर्जी मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल करते हैं।
रतलाम पुलिस ने ऐसे मोबाइल नंबरों को ब्लॉक करने का काम शुरु कर दिया है जिन नंबरों से साइबर ठगी की जा रही है। एसपी अमित कुमार ने बताया कि पुलिस अब तक ऐसे 4500 मोबाइल नंबरों को ब्लॉक कर चुकी है। इसके साथ ही पुलिस ने साइबर फ्राड की सूचना और सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 7049127420 जारी किया है।
एसपी अमित कुमार बताते हैं कि साइबर फ्रॉड के लिए फर्जी मोबाइल नंबर का उपयोग किया जा रहा है। देशभर में लोगों को लालच देकर सिम ली जाती है। सिम के लिए फर्जी दस्तावेज दिए जाते हैं। रतलाम पुलिस की साइबर सेल अब ऐसे मोबाइल नंबरों की पहचान कर उन्हें ब्लॉक करा रही है।
साइबर क्राइम पर अंकुश लगाने के लिए साइबर सेल टीम ने सागोद रोड उत्कृष्ट स्कूल में साइबर अवेयरनेस सेमिनार आयोजित किया। यहां आइपीएस विक्रम अहिरवार ने फोन कॉल्स, व्हाट्सएप आदि के माध्यम से किए जा रहे फ्रॉड से बचाव के उपाय बताए। फ्रॉड होने की स्थिति में राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग हेल्पलाइन नंबर 1930 या रतलाम पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 7049127420 पर सूचना देने को कहा।
Updated on:
15 Jan 2025 07:53 pm
Published on:
15 Jan 2025 07:51 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
