नीमच. नीमच से रतलाम तक रेलवे के चल रहे दोहरीकरण कार्य में गति आ गई है। नीमच से मल्हारगढ़ तक व रतलाम से नामली तक अर्थवर्क पूरा हो गया है। इधर नीमच से मल्हारगढ़, जावरा में कर्मचारियों के आवास निर्माण पूरा होने की कगार पर है तो नए प्लेटफॉर्म के निर्माण में भी तेजी आ गई है। रेलवे ने नीमच से रतलाम तक के दोहरीकरण कार्य की मंजूरी 2021 सितंबर में दी थी। तब 1085 करोड़ रुपए इस योजना में मंजूर किए थे। नीमच से रतलाम तक इस योजना में नामली, जावरा, मंदसौर, मल्हारगढ़, नीमच आदि मिलाकर 6 नए रेलवे स्टेशन बनने थे। इसके पूर्व चित्तौडगढ़ से चंदेरिया होते हुए जावद रोड – नीमच तक का दोहरीकरण कार्य रेलवे पूरा कर चुकी है। इस दिसंबर तक रेलवे ने नीमच से मल्हारगढ़ व रतलाम से नीमच, मंदसौर से दलौदा तक के अर्थवर्क को पूरा करने लक्ष्य लिया है।